बीजापुर।
जिला अस्पताल बीजापुर में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में स्थानीय व्यापारिक समुदाय ने मोर्चा खोल दिया है। व्यापारियों के अनुसार अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है, जिसके चलते आम जनता को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसी मुद्दे को लेकर व्यापार संघ बीजापुर ने 2 दिसंबर 2025, मंगलवार को एक दिवसीय व्यापार बंद और जिला अस्पताल के सामने शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
अस्पताल में बदहाली, मरीज हो रहे परेशान
व्यापार संघ द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिला अस्पताल में खून जांच समेत अन्य पैथोलॉजी सेवाएं बंद पड़ी हैं। एक्स-रे और आवश्यक दवाइयों का अभाव भी लगातार बना हुआ है। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आवश्यक मशीनें या तो खराब हैं या गैर-कार्यात्मक होने से मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। इससे गरीब एवं ग्रामीण मरीज आर्थिक बोझ का सामना कर रहे हैं।
कई बार की शिकायतों के बाद भी स्थिति जस की तस
व्यापारियों ने बताया कि अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर पहले भी अधिकारियों को अवगत कराया गया था, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। जिले की सबसे बड़ी स्वास्थ्य इकाई होते हुए भी अस्पताल में व्यवस्थाएं बेहतर न होना लोगों के जीवन से खिलवाड़ जैसा है। व्यापारियों का कहना है कि अब समस्या इतनी बढ़ गई है कि आवाज उठाना मजबूरी बन गया है।
शांतिपूर्ण विरोध की तैयारी
समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर व्यापार संघ ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि
2 दिसंबर 2025, मंगलवार को पूरा बीजापुर एक दिवसीय बंद रहेगा।
साथ ही हॉस्पिटल चौक में टेंट लगाकर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन को औपचारिक जानकारी दे दी गई है।
सूचना उच्च स्तरों तक भेजी गई
विरोध और मांगों की सूचना स्वास्थ्य मंत्री, जिले के प्रभारी मंत्री, स्थानीय विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रेस क्लब तक भेजी गई है, ताकि चिकित्सकीय सेवाओं में तत्काल सुधार सुनिश्चित किया जा सके।
व्यापारी संघ ने प्रशासन से इस महत्वपूर्ण मुद्दे को गंभीरता से लेने और जिला अस्पताल की स्थिति में शीघ्र सुधार लाने की अपील की है।
ई खबर मीडिया से पुकार बाफना की रिपोर्ट




