ओड़िसा की राजधानी भुवनेस्वर स्थित एम्स हॉस्पिटल जो कि अखिल भारतीय आयुसविज्ञान अनुसधान केंद्र है । लगभग 500 बेड़ो समता है । इन दिनों अलग-अलग राज्यो एवम जिलो से यहां उपचार हेतु आते है । इस हास्पिटल में सर्व सुविदा युक्त होने कारण यहां पर उपच्चार के पूरा लोग ले रहे है । यहां मरीजो की परिजन को ठहरने हेतु धर्मशाला भी है लेकिन मरीजो ओर परिजनों की भीड़ इतनी है कि वहाँ भी जगह कम पड़ जा रही है लोगो के किराए के मकान या तो रोड़ के फुटपात पर ही अपना आशियाना बनाकर रहना पड़ रहा है । हॉस्पिटल में भर्ती होने व, उपरचार करवाने हेतु पर्ची कटवाने के लिए रात्रि 11 बजे से सुबह 11 बजे तक रोड़ पर लाइन लगानी पड़ती है। कहि जाकर पर्ची प्राप्त होती है। स्थानीय लोगो तो कोई परेशानी नही होती पर अन्य राज्य व अन्य जिलों से आये लोगो को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को ओड़िसा सरकार और केंद्र सरकार को मिलकर निराकरण कर सुविधाजनक कार्य करने की आवश्यक्ता है