अलीगढ़/टप्पल:
थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री के पैसों को लेकर चल रहा विवाद अब हिंसा और धमकियों तक पहुँच चुका है। पीड़ित उमेशचन्द्र पुत्र सोहनलाल और उनकी पत्नी सीमा ने अपने सगे जेठ व देवर राजेन्द्र सिंह, रौताश, तथा जमीन खरीददार विष्णु पुत्र भूरा, दालचंद, और विष्णु की पत्नी राधा पर मारपीट, धमकी और रुपये हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
जमीन बिकी, पर हिस्सा नहीं मिला—शुरू हुआ विवाद
परिवार के पाँच भाइयों ने लगभग 4,50,000 रुपये में जमीन बेची थी। इसमें से 90,000 रुपये उमेशचन्द्र के हिस्से के थे, जो अब तक उन्हें नहीं मिले।
पीड़ितों का आरोप है कि
राजेन्द्र और रौताश एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे
महीनों चक्कर कटवाने के बाद भी पैसे नहीं लौटाए गए
16 और 18 नवंबर 2025—पीड़ितों पर दो बार हमला
पीड़िता सीमा ने बताया कि—
16 नवंबर 2025
जब वह और उनके पति रुपये मांगने राजेन्द्र के पास पहुंचे तो
राजेन्द्र सिंह ने गाली-गलौज की
दंपती को पीटा
और जान से मारने की धमकी दी
18 नवंबर 2025 दोपहर 3 बजे
सीमा जब बैग लेने गाँव में जा रही थीं, तभी
विष्णु ने अपनी पत्नी राधा से उन पर हमला करवाया
राधा ने बेलन और सख्त डंडे से उन्हें पीटा
धमकी दी—“रुपये मांगने आयी तो जान से मार दूंगी”
सीमा का कहना है कि हमले के दौरान राजेन्द्र की पत्नी पास खड़ी सब देखती रही लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की कोशिश नहीं की।
थाना टप्पल पर लापरवाही के आरोप
पीड़ित दंपती ने कहा कि वे दो बार थाना टप्पल पहुँचे, लेकिन
उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई
पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया
सीमा का आरोप—
“राजेन्द्र कहता है पुलिस कुछ नहीं कर सकती, पैसा मैंने खा लिया है, जो करना है कर लो।”
मामला पहुंचा उपजिला मजिस्ट्रेट खैर के पास
थाना टप्पल पुलिस ने बढ़ते तनाव को देखते हुए रिपोर्ट भेजी कि यह जमीन विवाद किसी भी समय बड़ी घटना का रूप ले सकता है।
इसका संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने बी०एन०एस० धारा 126/135 के तहत विपक्षी पक्ष को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न उनसे
1,00,000 रुपये + 50,000 रुपये की जमानत लेकर 6 महीने के लिए पाबंद किया जाए।
पीड़िता ने FIR दर्ज कराने की मांग की
सीमा ने उपजिलाधिकारी खैर को आवेदन देकर कहा कि—
उनके 1 लाख रुपये विष्णु पर बकाया हैं
विष्णु कहता है कि उसने पैसे राजेन्द्र को दे दिए
राजेन्द्र और विष्णु दोनों उन्हें धमका रहे हैं
कई बार मारपीट की घटनाएँ हो चुकी हैं
फिर भी थाना टप्पल पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही
पीड़ितों की अपील
उमेशचन्द्र और सीमा ने कहा—
“हम एक साल से परेशान हैं।”
“न पैसा मिला, न न्याय।”
“बार-बार मारपीट हो रही है।”
“हमारी जान को खतरा है।”
उमेश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमें यह हमारे परिवार को कुछ होता है तो इसके जिम्मेवारी यही लोग होंगे।
दंपती ने उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच, FIR दर्ज कराने, और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।




