मुरलीगंज, मधेपुरा (बिहार):
थाना मुरलीगंज क्षेत्र के रहने वाले 22 वर्षीय नूनू लाल कुमार, पिता कमलेश रविदास, ने समाज में बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ सभी धर्मों के लोगों से एकजुट होने की अपील की है। उनका कहना है कि अब समय आ गया है जब हिंदू समाज को भी एकजुट होकर एक अलग टीम बनानी चाहिए, जो संगठित तरीके से बुराई और अपराधों के खिलाफ आवाज उठाए।
नूनू लाल कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे स्पष्ट रूप से कहते हैं कि “बुराई किसी धर्म की नहीं होती, इसलिए सभी धर्मों को एक होकर मानवता के लिए खड़ा होना होगा।”
उनका संदेश युवाओं को एक नई दिशा देने की कोशिश है, जिसमें समाज से अपराध, अन्याय और हिंसा को समाप्त करने के लिए जागरूकता और एकता की जरूरत पर ज़ोर दिया गया है।
नूनू लाल ने मीडिया के माध्यम से हिंदुस्तान में जितने भी हिंदू रहते हैं यह वीडियो संदेश जारी किया है..
बुराई के खिलाफ एकजुट हों सभी धर्म, हिंदू समाज बनाए अपनी टीम: मधेपुरा के नूनू लाल कुमार का संदेश वायरल