सीतापुर (महोली)।
महोली तहसील क्षेत्र के भगवानपुर गांव में भूमि विवाद का मामला सामने आया है। प्रार्थी ने क्षेत्राधिकारी महोली जिला को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा उनकी खरीदी गई जमीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करने और खेत की फसल को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है।
प्रार्थी का कहना है कि उन्होंने दिनांक 21 नवंबर 2023 को विक्रेता विष्णु कुमार मिश्र और सुभाषचंद्र मिश्र से जमीन खरीदी थी, जिसकी रजिस्ट्री उनके पास मौजूद है। विवादित जमीन भगवानपुर गांव में स्थित है।
आरोप है कि गांव के निवासी सुकेश और प्रमोद पुत्रगण विद्यासागर ने खेत की बाड़ तोड़ दी थी। इस मामले का निपटारा ग्राम के सम्मानित व्यक्तियों द्वारा कराया गया था और लिखित समझौता भी हुआ था। लेकिन इसके बावजूद विपक्षीगण खेत में पड़ी फसल का चारा काटकर अपने पशुओं को खिलाते हैं।
प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी अपने रिश्तेदार पत्रकार के माध्यम से झूठी अफवाहें फैलवाकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहते, लेकिन विपक्षी लगातार उकसाने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रार्थी ने उपजिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है ताकि उनकी खरीदी हुई जमीन पर दोबारा अवैध कब्ज़ा न हो सके।