Monday, October 27, 2025
11 C
London

न्याय की गुहार: अलवर निवासी विजय कुमार ननोनिया ने अपने परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

अलवर, राजस्थान – जिले के निवासी विजय कुमार ननोनिया ने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे पूरा मामला सुर्खियों में आ गया है। विजय का कहना है कि उनके पिता स्वर्गीय राधेश्याम ननोनिया की मृत्यु के बाद, उनकी मां प्रेम देवी डंगोरिया और भाई अशोक ननोनिया ने उन्हें अपने ही घर में घुसने नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके परिवार ने झूठी अफवाह फैलाई है कि वह पागल हैं, ताकि उनकी संपत्ति को हड़पा जा सके।

विजय ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया, “मेरे पिता की मृत्यु के बाद मेरी मां और भाई मुझे घर में घुसने नहीं देते और कहते हैं कि घर का बंटवारा हो चुका है। उन्होंने मेरे बारे में अफवाह फैलाई है कि मैं पागल हूँ ताकि वे मेरी संपत्ति पर कब्जा कर सकें।”

विजय के अनुसार, उनके और उनके भाई की शादी एक ही परिवार में हुई है, जिससे उनके ससुराल भी एक ही हैं। बावजूद इसके, उनके भाई और मां उनके साथ गाली-गलौज करते हैं और उन्हें घर में घुसने नहीं देते। उन्होंने बताया कि उनके मामा श्रवण कुमार डंगोरिया भी इस साजिश में शामिल हैं।

विजय कुमार ने कहा, “मेरी पत्नी सपना और मेरी बेटी गुंजन के साथ हम कूकस में रहते हैं, लेकिन अपने घर में नहीं जा सकते। मेरा परिवार मुझे बहुत परेशान कर रहा है और मेरी जमीन और संपत्ति को हड़पना चाहता है।”

क्या है पूरा मामला?

अलवर – जिले के निवासी विजय कुमार ननोनिया ने अपने ही परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे पूरा मामला सुर्खियों में आ गया है।

पिता की मृत्यु के बाद उत्पन्न हुए विवाद

विजय का कहना है कि उनके पिता स्वर्गीय राधेश्याम ननोनिया की मृत्यु के बाद, उनकी मां प्रेम देवी दंगोरिया और भाई अशोक ननोनिया ने उन्हें अपने ही घर में घुसने नहीं दिया।

झूठी अफवाहों का सामना

विजय ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार ने झूठी अफवाह फैलाई है कि वह पागल हैं, ताकि उनकी संपत्ति को हड़पा जा सके।

पारिवारिक विवाद और ससुराल की स्थिति

विजय के अनुसार, उनके और उनके भाई की शादी एक ही परिवार में हुई है, जिससे उनके ससुराल भी एक ही हैं। बावजूद इसके, उनके भाई और मां उनके साथ गाली-गलौज करते हैं और उन्हें घर में घुसने नहीं देते है

मामा पर भी आरोप

पारिवारिक विवाद में भाई और मां पर लगाए आरोप, मामा श्रवण कुमार पर भी साजिश का आरोप, जमीन और संपत्ति पर हक की मांग, स्थानीय प्रशासन से न्याय की अपील

विजय ने बताया कि उनके मामा श्रवण कुमार ठगोरिया भी इस साजिश में शामिल हैं।

न्याय की गुहार

विजय कुमार ने कहा, “मेरी पत्नी सपना और मेरी बेटी गुंजन के साथ हम कूकस में रहते हैं, लेकिन अपने घर में नहीं जा सकते। मेरा परिवार मुझे बहुत परेशान कर रहा है और मेरी जमीन और संपत्ति को हड़पना चाहता है।”

अपील

विजय कुमार ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुए अपील की है कि उन्हें उनके हिस्से की जमीन और संपत्ति वापस दिलाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

स्थानीय प्रशासन से जांच की मांग

इस घटना से जुड़े सभी पक्षों का कहना है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए और विजय कुमार को न्याय मिलना चाहिए।विजय कुमार ने मीडिया के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुए अपील की है कि उन्हें उनके हिस्से की जमीन और संपत्ति वापस दिलाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।इस घटना से जुड़े सभी पक्षों का कहना है कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए और विजय कुमार को न्याय मिलना चाहिए।

न्याय_की_गुहार परिवारिक_विवाद अलवर विजय_कुमार_ननोनिया जमीन_विवाद न्याय_मिले

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img