Tuesday, October 28, 2025
14.8 C
London

प्यार में छलावा: अमरोहा के युवक ने युवती पर भावनाओं से खेलने का लगाया आरोप, प्रशासन से लगाई न्याय की गुहार

अमरोहा (उत्तर प्रदेश)। थाना रहरा क्षेत्र के गाँव चाचोरा निवासी युवक संजू ने गाँव की ही युवती शालिनी पर प्रेम के नाम पर भावनात्मक धोखा देने का आरोप लगाया है। संजू का कहना है कि शालिनी ने शादी का वादा कर उसके साथ विश्वासघात किया और अब उल्टा उसे जेल भेजने की धमकी दे रही है।

संजू ने बताया कि शालिनी ने न सिर्फ उससे गहरा प्रेम जताया, बल्कि उसके नाम का सिंदूर भी अपनी मांग में भरा। उसने कई बार कहा, “जो भी होगा, मैं सिर्फ तुम्हारे साथ रहूंगी।” लेकिन जब शालिनी के अन्य युवक से संबंध उजागर हुए, तो उसने दूरी बना ली और अब उसे फंसाने की कोशिश कर रही है।

संजू का दावा है कि यह पहली बार नहीं है जब शालिनी ने ऐसा किया हो। वह पहले भी एक युवक से 30 हजार रुपये ले चुकी है और थाने में तीन दिन तक रह चुकी है। उस युवक से भी शादी नहीं की, बल्कि उसके भाई से नजदीकियां बढ़ा लीं। संजू का आरोप है कि शालिनी की गोद भराई तक हो चुकी थी, लेकिन हर बार उसने किसी न किसी को धोखा दिया।

अब दोबारा संजू के पास आकर प्यार जताया और फिर वही पुरानी कहानी दोहरा दी। संजू ने कहा कि उसने सच्चे दिल से प्यार किया, अपनी माँ तक को अंधेरे में रखा, लेकिन बदले में सिर्फ धोखा मिला।

संजू ने बातचीत की रिकॉर्डिंग और संबंधित सबूत प्रशासन को सौंपते हुए न्याय की मांग की है। उसने अपील की है कि ऐसी लड़कियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जो युवकों की भावनाओं से खेलती हैं।

क्या है मामला

दिल टूटा, भरोसा टूटा: अमरोहा के संजू ने सुनाई प्रेम में धोखे की दास्तां, कहा – “मैंने तो सच्चा प्यार किया था…”

अमरोहा। “मैंने उससे दिल से प्यार किया… उसने वादा किया था कि वो ज़िंदगीभर मेरे साथ रहेगी, लेकिन आज वही मुझे जेल भेजने की धमकी दे रही है।” – यह दर्दभरी बातें हैं गाँव चाचोरा निवासी संजू की, जिसने गाँव की ही युवती शालिनी पर भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

संजू का दावा है कि शालिनी ने उसकी ज़िंदगी में प्यार का झूठा सपना सजाया, सिंदूर तक भर दिया, शादी का भरोसा दिलाया, लेकिन फिर दूसरी राह पकड़ ली। वह कहती रही – “मैं सिर्फ तुम्हारी हूं”, लेकिन सच ये निकला कि वह एक नहीं, दो लड़कों के साथ संपर्क में थी।

संजू का आरोप है कि यह कोई पहली बार नहीं है। शालिनी पहले भी एक युवक से 30 हजार लेकर ग़ायब हो चुकी है, थाने की सलाखों के पीछे भी तीन दिन बिता चुकी है। गोद भराई तक हो चुकी थी, लेकिन शादी नहीं हुई। उल्टा उसके भाई से नजदीकियां बना लीं। और अब, एक बार फिर, वही कहानी दोहराई जा रही है – पहले प्यार जताया, फिर मुंह मोड़ लिया।

“मैंने सब कुछ सच मान लिया था। अपनी माँ से भी छुपा लिया कि मैं किसी से प्यार करता हूँ। पर अब जब सच्चाई सामने आई, तो मैं अकेला खड़ा हूँ… वो चली गई, और मुझे झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश कर रही है।”

संजू के पास बातचीत की रिकॉर्डिंग और फोटोज जैसे सबूत भी हैं, जो वह प्रशासन को सौंप चुका है। उसका कहना है कि वह सिर्फ न्याय चाहता है – ताकि किसी और युवक के साथ ऐसा खिलवाड़ न हो।

“प्यार मज़ाक नहीं होता, ये भावना है – जिससे खेलना अपराध है”, संजू ने प्रशासन से गुहार लगाई।

Hot this week

*मढकिया महादेव कि भोलेनाथ मंदिर में पूजा हर हर महादेव कि*

ब्यूरो चीफ नवीन चन्द्र मठपाल अल्मोड़ा भिकियासैन ब्लाक के ईण्डा...

जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदहाली पर ग्रामीणों में रोष

जोधपुर। लूणी विधानसभा क्षेत्र की केरू पंचायत समिति के...

सुल्तानपुर: 17 वर्षीय जितेंद्र राम की सहायता के लिए अपील, जीवन यापन के लिए है गंभीर आर्थिक मदद की जरूरत

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: राम प्रगति बारियाओना, सुल्तानपुर जिले के 17...

Topics

*मढकिया महादेव कि भोलेनाथ मंदिर में पूजा हर हर महादेव कि*

ब्यूरो चीफ नवीन चन्द्र मठपाल अल्मोड़ा भिकियासैन ब्लाक के ईण्डा...

जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की बदहाली पर ग्रामीणों में रोष

जोधपुर। लूणी विधानसभा क्षेत्र की केरू पंचायत समिति के...

सुल्तानपुर: 17 वर्षीय जितेंद्र राम की सहायता के लिए अपील, जीवन यापन के लिए है गंभीर आर्थिक मदद की जरूरत

सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश: राम प्रगति बारियाओना, सुल्तानपुर जिले के 17...

फतेहपुर सीकरी, आगरा: दबंगों के विवाद में पुलिस पर भी सवाल, फरियादी का आरोप

झूठे केस में फंसाने का दावा, न्यायालय में पहुंचा...

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img