बबीना-झांसी । बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में आज शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। गांव की एक वृद्ध महिला रेलवे ट्रैक पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका 65 वर्षीय श्रीमती धनकु पत्नी लखनलाल राजपूत निवासी हीरापुर शनिवार दोपहर करीब 1 बजे रेलवे लाइन पार कर रही थीं। उसी दौरान अचानक तेज गति से आई ट्रेन की चपेट में आने से उनका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई।
सूचना पर बबीना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक नकुल सिंह, राकेश कुमार, कांस्टेबल शुभनाथ सिंह व महिला कांस्टेबल अंजलि विश्वकर्मा ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा जांच शुरू कर दी है।
ग्रामवासियों के अनुसार, हीरापुर गांव में प्रवेश के लिए रेलवे लाइन के नीचे दो अंडरब्रिज बने हुए हैं, लेकिन दोनों ही अंडरब्रिज में हमेशा पानी भरा रहता है, जिससे लोग उनका उपयोग करने से कतराते हैं। सर्दी के मौसम में पानी ठंडा होने के कारण आवागमन और भी कठिन हो जाता है, इसलिए ग्रामीण मजबूरी में ट्रैक पार करते हैं। इसी कारण यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की है, ताकि ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।
मोहित साहू के साथ फैजान कुरैशी की रिपोर्ट देखी है




