औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद शंकर जी ने बताएं की विपक्षीय आदमी बोल रहे हैं कि औरंगाबाद में विकास नहीं हुआ है उन्होंने बताया कि हमने विकास किया सिंह कॉलेज से रफीगंज तक रोड का अनुशंसा हमने करवाया औरंगाबाद रेल लाइन के लिए अनुशासन से हमने करवाया मेडिकल कॉलेज के लिए अनुशासन साहब ने करवाया और कुछ कुछ छोटे-छोटे रोड है जिसमें काम लगा हुआ है मैं जानता शामिल करना चाहता हूं छोटे भाई या बेटा समझ कर मुझे जीतने का कोशिश करें घर का बेटा है घर का भाई है 12 आदमी के चक्कर में मत पड़ी है दुख सुख में आपका बेटा भाई आप लोग का तैयार रहेगा मैं मैं आप लोग से अपील करना चाहता हूं कि हमें भाई एवं बहनों सभी मिलकर हमें विजय बनाने का कोशिश करें आपका दुख सुख में हम शामिल हैं
औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर औरंगाबाद में बैठे करवाया जिसमें जनता पहुंचे और काफी मात्रा में भीड़ और कांग्रेस का गायक नेता भी पहुंचे हरियाणा वीरेंद्र ठाकुर सांसद भी पहुंचे होना उन्होंने बताया की औरंगाबाद में जहां तक विकास के मामला है
वीरेंद्र सिंह राठौड़
हरियाणा सांसद
औरंगाबाद बिहार से शशि सिंह का रिपोर्ट




