स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा
स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे भाई की मौत
एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी । जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए दोनों भाई के बीच आपसी विवाद हुआ जिसके बावद बड़े भाईप्रेमानंद नायक ने छोटे भाई लिंगराज नायक को फावड़े से मारकर हत्या कर दी, बताया जा रहा हैं की दोनों भाईयों के बीच खेती की जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था ,और आज बड़े भाई प्रेमानंद ने अपने छोटे भाई लिंगराज के खेत के पास उसके सिर पर फावड़े से वार कर दिया जिसे लिंगराज की मौत मौके पर ही हो गई , सूचना मिलते ही जूनागढ़ पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कि मृतक लिंगराज की पत्नी ने इस संबंध में जूनागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत के आधार पर जूनागढ़ पुलिस ने एफ.आई. आर संख्या 513/25 के तहत मामला दर्ज किया ओर मृतक लिंगराज के शव को पोस्टमार्टम के लिए जूनागढ़ अस्पताल ले गए लेकिन शाम होने के कारण पता चला की पोस्टमार्टम कल होगा, जूनागढ़ पुलिस स्टेशन के अधिकारी शेष देव बेहरा ने बताया की आरोपी प्रेमानंद को जूनागढ़ पुलिस स्टेशन लाया गया है और उसे पूछ ताछ की जा रही है।
ई मीडिया के लिए जूनागढ़ से तपन यादव की रिपोर्ट