Thursday, August 7, 2025
23.5 C
London

शशि पासवान के साथ हुई धोखाधड़ी अनिल किशोरी द्वारा पैसे हड़पने का मामला

हिमाचल प्रदेश : 11 जुलाई 2024 को शशि पासवान, जो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा स्थित बुलेट कंपनी में काम करते हैं, एक अप्रत्याशित घटना का शिकार हुए। शशि पासवान और उनके छोटे भाई अनिल कुमार के बीच पैसों का लेन-देन होना था, लेकिन गलती से पैसे अनिल किशोरी के पास चले गए, जो कि कांगड़ा में एक सब्जी बेचने वाले हैं।

घटना का विवरण:

शशि पासवान को अपनी बेटी के स्कूल की फीस भरने के लिए अनिल कुमार के नंबर पर  8000 का ट्रांजैक्शन करना था। दुर्भाग्यवश, नाम की समानता के कारण शशि पासवान ने अनिल किशोरी के नंबर पर गलती से  8000 ट्रांजैक्शन कर दिए।

16 जुलाई 2024:

शशि पासवान को इस गलती का पता तब चला जब उनके छोटे भाई अनिल कुमार ने फोन पर बताया कि स्कूल से फीस ना भरने की सूचना आई है। तब शशि ने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री चेक की और पाया कि पैसे अनिल किशोरी के नंबर पर गए हैं।

17 जुलाई 2024 शशि पासवान ने अनिल किशोरी से संपर्क किया और उनसे पैसे वापस करने को कहा। अनिल किशोरी ने ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देखने के बाद शशि को अगले दिन 11:00 बजे आने को कहा। 18 जुलाई 2024 शशि पासवान फिर से अनिल किशोरी के पास गए, लेकिन अनिल ने फिर अगले दिन आने को कह दिया। यह प्रक्रिया कुछ दिनों तक चलती रही और अनिल किशोरी ने पैसे वापस नहीं किए। 19 जुलाई 2024 शशि पासवान ने बैंक से पासबुक में एंट्री करवाई और सारे विवरण अनिल किशोरी को दिखाए, लेकिन अनिल किशोरी ने पैसे वापस करने से मना कर दिया और शशि को धमकाने लगे। उन्होंने शशि को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।

शशि पासवान ने अब तक अपने पैसे वापस नहीं पाए हैं और इस घटना से काफी परेशान हैं।

Hot this week

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

तीन बच्चों की मां छोड़ गई घर, मायके जाकर रचाई दूसरी शादी! पीलीभीत के सुमेरलाल ने लगाई न्याय की गुहार

पीलीभीत (उत्तरप्रदेश)। एक टूटते हुए परिवार की वेदना, तीन मासूम...

Topics

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का आयोजन

गांव-गांव, पांव-पांव – वृक्ष लगाओ, पानी बचाओ” यात्रा का...

बारिस के लिए सर्गमोली देवी की उपासना:

एंकर----- आदिवासी बाहुल्य कालाहाण्डी जिले के कोकसरा ब्लाक के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img