Sunday, August 3, 2025
15.9 C
London

बहराइच: नाली और सड़क समस्या से परेशान अंजुमन ने सीएम योगी से लगाई मदद की गुहार

बहराइच (उत्तर प्रदेश):
बहराइच जिले के बसुरिया गांव की रहने वाली 25 वर्षीय अंजुमन पिछले 6 से 7 साल से नाली और सड़क की समस्या से जूझ रही हैं। उनके घर के सामने हमेशा पानी भरा रहता है, जिससे बाहर निकलना, बाजार जाकर सामान लाना और बच्चों के साथ आना-जाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

अंजुमन का कहना है कि उनका घर भी कच्चा है और बरसात के दौरान घर के अंदर तक पानी भर जाता है। उन्होंने बताया कि उन्हें अब तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है, यहां तक कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी उन्हें घर नहीं दिया गया।

अंजुमन के पति सरफुद्दीन (35) दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। उनके दो बेटियां हैं – हिना (8 वर्ष) और नूरी (9 महीने)। परिवार आर्थिक तंगी और बुनियादी सुविधाओं की कमी से परेशान है।

अंजुमन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उनके परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए और गांव की नाली व सड़क की समस्या का जल्द समाधान किया जाए।

गांववासियों का कहना है कि बसुरिया गांव के कई हिस्सों में नाली और सड़क की यह समस्या वर्षों से बनी हुई है, जिस पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img