हत्यारो ने चाकू गौफ गौफ कर की हत्या
मामला मूल शहर पुलिस थाने हद्द मे हुआ दाखल.
चंद्रपूर के मूल शहर के मुख्य चौक पर नशेडी लोगो के बीच काहा सुनी मे आरोपियो ने एक को चाकू गौफ गौफ कर मौत के घाट उतार दिया जिसके बाद अब मूल शहर मे दहाशत का मौहोल इस घटना से दिखाई दिया.
प्रतिक शेंडे नामक युवक पर पुराने रंजिश के चलते चाकू के वार होने की जानकारी सामने आ रही है. यह घटना के तुरंत बाद मुल पुलिस ने जख़्मी प्रतिक को सरकारी अस्पताल दाखिल किया गया जा पर प्रतीक शेंडे को मृत बताया गया है जिसमे अब मुल शहर फिर एक बार चर्चा का विषय बना हुआ है
ई खबर मीडिया के लिए राकेश मेश्राम चंद्रपुर की रिपोर्ट