चैनपुर (बिहार):
प्रखंड के रामपुर पंचायत की रहने वाली संगीता देवी के साथ ATM धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। पीड़िता का खाता बैंक ऑफ इंडिया की चैनपुर शाखा में है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 26 जुलाई 2025 को अपराह्न लगभग 3:50 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका एटीएम कार्ड चुराकर अलग-अलग किस्तों में ₹3,500, ₹5,000 और ₹9,500 की कुल ₹18,000 की निकासी कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही संगीता देवी ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद चैनपुर थाना के अधिकारियों द्वारा संबंधित बैंक में संपर्क कर एटीएम कार्ड को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करवाया गया।
पीड़िता ने बताया कि उन्होंने बैंक से सहायता मांगी और थाना चैनपुर में लिखित शिकायत देकर आरोपी की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है। संगीता देवी ने आग्रह किया कि इस गंभीर साइबर अपराध की जांच करके दोषी के खिलाफ सख्त कदम उठाया जाए, जिससे अन्य ग्रामीणों के साथ ऐसी घटना न हो।
गांव में इस घटना के बाद एटीएम सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बैंक और प्रशासन को मिलकर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ताकि लोग ऐसी धोखाधड़ी से बच सकें।
रिपोर्ट: इ ख़बर मीडिया | चैनपुर संवाददाता