Saturday, August 2, 2025
18.2 C
London

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी में डेंगू रोधी अभियान, ग्रामीणों को किया गया जागरूक

मोरनी —प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरनी के प्रभारी डॉ. सागर जोशी की अध्यक्षता में आज गांव मोरनी के आंगनवाड़ी केंद्र में डेंगू रोधी माह के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी वर्कर और गांव के अन्य लोगों को डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम के दौरान “Check, Clean, Cover: Step to Defeat Dengue” के उद्देश्य को समझाया गया। उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि बारिश के मौसम में घर के आसपास पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भर दें या उनमें काला तेल डालें। साथ ही टूटे-फूटे बर्तन, पुराने टायर, नारियल के खोल, जूते, बोतलें आदि हटा दें ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।

ग्रामीणों को सलाह दी गई कि पूरी बांह के कपड़े पहनें, मच्छरदानी का प्रयोग करें और जाली वाले दरवाजों का इस्तेमाल करें। बुखार होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करवाएं और खून की जांच अवश्य कराएं।

इस मौके पर डेंगू जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए गए और मौजूद लोगों का बी.पी., हीमोग्लोबिन, शुगर, वजन और ऊंचाई की जांच भी की गई।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से स्वरूप सिंह (हेल्थ सुपरवाइजर), वेद प्रकाश, कमलेश कुमारी व आशा वर्कर भी मौजूद रहे।

ई खबर मीडिया के लिए हरियाणा स्टेट हेड देव दर्शन शर्मा की रिपोर्ट

 

Hot this week

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

भूटान के सैनिक की मध्य प्रदेश में डूबने से मौत, पांच महीने की ट्रेनिंग पर भारत आया था

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी...

Topics

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img