Wednesday, December 3, 2025
7.8 C
London

घर में आगजनी और मारपीट, घायल कई, भाई की साजिशन हत्या का आरोप

मधेपुर (मधुबनी): थाना मधेपुर क्षेत्र के ग्राम प्रसाद कोयली मुसहरी वार्ड संख्या 1 में एक परिवार पर गंभीर हमले और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

पीड़िता सुर्जी देवी (40 वर्ष) पत्नी प्रीतम लाल ने थाना अध्यक्ष को दिए आवेदन में आरोप लगाया है कि 26 नवंबर 2024 की शाम करीब 7 बजे जब वह घर में खाना बना रही थी, तभी गांव के ही रामप्रसाद सदा (50 वर्ष), बिंदे सदा (25 वर्ष), विमलेश सदा (23 वर्ष), राधानंदन सदा (20 वर्ष) एवं वीणा देवी (45 वर्ष) ने मिलकर उसके घर में आग लगा दी और परिजनों के साथ मारपीट की। इस दौरान मसोमत गालों देवी (60 वर्ष) पत्नी रामेश्वर सदा और रेखा देवी (35 वर्ष) पत्नी राजू सदा गंभीर रूप से घायल हो गईं।

आवेदन में यह भी उल्लेख है कि पीड़िता के भाई संजय सदा (30 वर्ष) को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। आरोप है कि 16 अगस्त 2025 को सुनियोजित तरीके से गाड़ी से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्या में हीरा सदा (40 वर्ष) पिता जगदीश सदा और विमलेश सदा (23 वर्ष) पिता रामप्रसाद सदा का नाम लिया गया है।

पीड़िता सुर्जी देवी ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि दोषियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जा सके।

Hot this week

6 वर्षीय मासूम रेलवे स्टेशन के पीछे से लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

खगड़िया। रानी शकरपुरा निवासी राधा देवी और मनीष तिलक...

Topics

6 वर्षीय मासूम रेलवे स्टेशन के पीछे से लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

खगड़िया। रानी शकरपुरा निवासी राधा देवी और मनीष तिलक...

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img