यावल पोलीस स्टेशन मे असलम खान दिलावर खान इनको पीएसआय यावल पद पर मिली बढती…. जळगाव से बशीर तडवी की खबर…. पोलीस विभाग के अप्पर पोलीस अधीक्षक संभाजीनगर औरंगाबाद , ग्रामीण अडिशनल एस पी अन्नपूर्णा सिंह इनके हातो से यावल पोलीस स्टेशन के असलमखान दिलावर खान इनको पदोन्नती मिलने के अवसर पर
स्टार लगाकर उनका इस्तेकबाल किया गया उनका सत्कार करते समय यावल पोलीस स्टेशन के पोलीस निरीक्षक श्री प्रदीप ठाकूर साहेब और उनके सहकारी पोलीस स्टॉप मौजूद थे .असलम खान इनके प्रमोशन होने से उनका समाज के सभी समाज के घटक की तरफ से अभिनंदन किया गया की उनके अच्छे काम का फल उनको उनकी नोकरी मे मिला है . सभी ने खुशी जाहीर की अगले समय जनता की ज्यादा से ज्यादा और इमानदारी के साथ सेवा करने का उन्होने भरोसा जताया.
ई खबर मीडिया के लिए बशिर परमान तड़वी रिपोर्ट