बीजापुर, 16 नवंबर 2025।
खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 के अंतर्गत धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से जिला कार्यालय के इन्द्रावती सभाकक्ष में सहायक समिति प्रबंधकों एवं डाटा एंट्री ऑपरेटरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रबंधकों और ऑपरेटरों को धान खरीदी से संबंधित सभी तकनीकी एवं व्यवहारिक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्हें यह निर्देशित किया गया कि उपार्जन केंद्रों में आने वाले किसानों के धान की नमी जांच कर टोकन जारी करें, धान को फड़ में प्रवेश देने के बाद गुणवत्ता परीक्षण अनिवार्य रूप से करें तथा खरीदी की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन दर्ज करें। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि किसानों को जारी टोकन के आधार पर ही धान खरीदी की जाएगी, जिससे अनियमितता एवं भीड़भाड़ की स्थिति से बचा जा सके।
जिला प्रशासन ने कहा कि यह प्रशिक्षण धान खरीदी व्यवस्था को डिजिटल, पारदर्शी और किसान हितैषी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी श्री दिलीप उईके, डीएमओ श्री तामेश नागवंशी, सीसीबी नोडल अधिकारी, खाद्य अधिकारी, सहित सभी समिति प्रबंधक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर उपस्थित रहे।
बीजापुर से पुकार बाफना




