तेलमर में युवक के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज कराने की गुहार
तेलमर (नालन्दा), 17 नवम्बर: नालन्दा जिले के तेलमर थाना क्षेत्र के नया खंड गांव के रहने वाले राहुल कुमार ने अपने ही गांव के कुछ युवकों पर मारपीट और फायरिंग का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक नालन्दा को लिखित शिकायत दी है।
राहुल कुमार, पिता उमेश यादव, ने शिकायत में बताया कि गांव के ही दबंग युवक—
1. चुन्नू कुमार (पिता शिवनारायण सिंह)
2. चन्दन कुमार
3. कौशल कुमार (पिता इन्द्रजीत यादव)
4. संतोष कुमार (उम्र 19 वर्ष
इन सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। शिकायत के अनुसार, घर की बिजली खराब होने पर राहुल स्कूल की तरफ से आ रहे थे, तभी अचानक आरोपितों ने रास्ते में रोककर मारपीट शुरू कर दी।
राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उनकी छोटी दादी को भी चुन्नू कुमार और चन्दन कुमार ने पीटा। घटना के दौरान सभी लोग जान बचाकर भागने लगे, इसी बीच दो राउंड फायरिंग भी की गई।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि तेलमर थाना में उनकी प्राथमिकी दर्ज की जाए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।




