बुलन्दशहर/शिकारपुर, 23 जुलाई 2025।
शिकारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर मुस्तफाबाद डडुआ में गवाही के विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार प्रार्थी मोहित पुत्र हरेन्द्र सिंह ने क्षेत्राधिकारी को दी शिकायत में बताया कि 23 जुलाई की सुबह करीब 6:30 बजे गांव के ही विजय कुमार, देवराज, पूजा, बबी व जगवीर सिंह ने उनके घर पर ईंट-पत्थर बरसाए और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकियां दीं।
मोहित ने आरोप लगाया कि विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर उनकी पत्नी रजनी, चाची और चाची की बेटी मीनू को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट में मीनू की सिर की हड्डी फट गई और हाथ की उंगली टूट गई, वहीं रजनी के सिर व पैरों में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित पक्ष ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर उनके साथ भी मारपीट की गई।
हमले के दौरान आरोपी देवराज ने लोहे की रॉड से चोटें पहुंचाईं, जबकि विजय ने तमंचे से गोली मारने की धमकी दी। घटना में घायल महिलाएं सीएचसी बुलन्दशहर में इलाजरत हैं।
पीड़ित ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत 112 पर दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल के लिए भेजा। हालांकि, पीड़ित का आरोप है कि उसकी तहरीर पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, बल्कि उल्टा विपक्षियों की शिकायत पर पुलिस ने उनके ही खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
मोहित का कहना है कि वह एक दरोगा जी के केस में गवाह है और इसी रंजिश में दबंग कई बार उनके परिवार को निशाना बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि घटना की CCTV फुटेज भी मौजूद है, जिसमें सोहित उस समय दिल्ली गाजीपुर सब्जी मंडी में साफ दिखाई दे रहे हैं। इसके बावजूद पुलिस दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रही है।
पीड़ित परिवार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि परिवार को न्याय मिल सके।