गगहा, गोरखपुर (उ.प्र.): थाना गगहा क्षेत्र के छपरा गांव निवासी प्रेमचंद सोनी ने स्थानीय थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही सोहन गुप्ता और सम्बली गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति जबरन उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं और कई वर्षों से उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान कर रहे हैं।
प्रेमचंद सोनी ने बताया कि वे मुम्बई में रहते हैं, क्योंकि वे हृदय रोगी हैं और उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित है। उनके अनुसार, 18 मार्च 2025 को जब वे अकेले गांव आए, तो देखा कि उनके घर के दरवाजे को ईंटों से पूरी तरह बंद कर दिया गया था। एक घंटे बाद आरोपी सोहन गुप्ता ने ईंटें हटवाईं, लेकिन इसके बाद जब प्रेमचंद अंदर गए तो देखा कि सोहन गुप्ता ने उनके बरामदे से सटा कर अवैध रूप से अपना बरजा लगा दिया है।
प्रेमचंद के अनुसार, जब वे ऊपर के कमरे में गए तो पाया कि उनके दरवाजे के पास का छेद तोड़कर हाथ डाला गया और दरवाजा खोलकर घर में रखे डेढ़ टाली ईंट, 12 बोरी मोरम और पूजा स्थल से दो चांदी के सिक्के चोरी कर लिए गए। उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, लेकिन पुलिस ने सिर्फ बरजा देखा और उनकी बातों को अनसुना कर दिया। पुलिस के सामने ही सोहन गुप्ता ने गाली-गलौज की, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रेमचंद सोनी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पक्ष ने हमारे मकान के ऊपर 4 इंच शटरिंग चढ़ा कर लगा दिया है और वह हमारे खिलाफ नई-नई साजिश रचता रहता है मुझे कहीं न्याय नहीं मिला तब जाकर मैंने मीडिया का सहारा लिया और मैं मीडिया के माध्यम से सरकार से यही गुहार लगाऊंगा की जो मेरा सामान चोरी हुआ है और जो मुझे नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए और आरोपियों पर सबसे सख्त कार्रवाई की जाए और मुझे न्याय दिलाया जाए।
प्रेमचंद का कहना है कि वे अब पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं और उन्हें जानमाल का खतरा है। उन्होंने थाने से मांग की है कि सोहन गुप्ता और सम्बली गुप्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।