Monday, October 27, 2025
8.8 C
London

बैनामा शुदा जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश, महिला ने दबंगों और पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप

देवरिया। थाना मईल क्षेत्र के ग्राम भागलपुर निवासी कुसुम देवी ने पुलिस अधीक्षक देवरिया सहित मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिकायत पत्र भेजकर अपनी रजिस्ट्रीशुदा जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। प्रार्थिनी ने लिखा है कि उनके अजिया ससुर द्वारा कराए गए बैनामे की जमीन पर गांव के ही सीमा देवी, प्रधान पति बृजभूषण यादव व राजू साहनी मिलकर अवैध निर्माण करवा रहे हैं। इस कार्य में थाना मईल पुलिस की भी मिलीभगत बताई गई है।

कुसुम देवी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने निर्माण रोकने की कोशिश की तो उन्हें गाली-गलौज और मारपीट की धमकी दी गई। कई बार 112 पर कॉल करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगभग तीन महीने पूर्व भी इन लोगों ने जमीन पर कब्जे की कोशिश की थी, जिसके विरुद्ध उन्होंने सिविल जज (जूनियर डिविजन) देवरिया की अदालत में वाद संख्या 2200/24 दाखिल किया। कोर्ट द्वारा नोटिस भेजे जाने के बावजूद विपक्षी न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए और अब पुलिस की मिलीभगत से निर्माण कार्य करवा रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि जब ग्राम में ड्रोन सर्वे हुआ था तब उनकी जमीन पर कोई निर्माण नहीं था, फिर भी लेखपाल अर्जुन प्रसाद ने कथित रूप से घूस लेकर उनके सहन की जमीन को गलत तरीके से राजू साहनी के नाम दर्ज कर दिया। जब इस गलत घरौनी की प्रति हाथ लगी तो उन्होंने तत्काल उपजिलाधिकारी बरहज को आवेदन देकर संशोधन की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

कुसुम देवी का आरोप है कि प्रधानपति और राजू साहनी ने सीमा देवी से मोटी रकम लेकर जबरन कब्जा दिलवाने की साजिश की। उनके हैंडपंप और नाली को भी तुड़वाया गया है। आए दिन उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियाँ दी जा रही हैं, जिससे डरकर उन्होंने अपने बच्चों को रिश्तेदारी भेज दिया है।

उन्होंने मांग की है कि पुलिस और दबंगों की मिलीभगत से किए जा रहे निर्माण कार्य को तत्काल रोका जाए, हैंडपंप व नाली की तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाए और गलत तरीके से दर्ज की गई घरौनी को तत्काल संशोधित किया जाए। साथ ही इस मामले में संलिप्त लेखपाल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री के आदेश पर दरोगा भारी
भागलपुर कस्बा संबंधित मामले में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा आदेशित दिए जाने के बावजूद दरोगा द्वाराअनैतिक निर्माण को नहीं रुकवाया गया तथा अवैध निर्माण में सहयोग किया जा रहा है।
एसडीएम को मिलाकर बरहज तहसील को मिलाकर मईल थाना को मिलाकर निर्माण कराया जा रहा है जिला देवरिया उत्तर प्रदेश।
पीड़ित परिवार ने लगाई अवैध निर्माण को रोकने की गुहार।

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img