Saturday, August 2, 2025
15.7 C
London

ग्राम नगासी में 18 बीघा सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे की कोशिश, गंदगी से फैल रही बीमारियां

बदायूं, उत्तर प्रदेश।
ग्राम नगासी में स्थित लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल वाले सरकारी तालाब पर अवैध कब्जे की कोशिशें और गंदगी का बढ़ता अंबार गांववासियों के लिए खतरा बन गया है। गांव के जागरूक नागरिक सुनील राठौर ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि तालाब को कब्जा मुक्त करवा कर उसकी जल्द सफाई करवाई जाए।

सुनील राठौर ने बताया कि गांव के कुछ प्रभावशाली और दबंग लोग इस सार्वजनिक तालाब पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वहां किसी भी प्रकार की सफाई और देखभाल नहीं हो पा रही है। तालाब में गंदगी इस कदर बढ़ चुकी है कि उसके पास खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है, और आसपास के घरों में पानी भरने की आशंका बढ़ती जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि गंदे पानी और बदबू के कारण मवेशी बीमार हो रहे हैं और लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। ग्रामीण कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

सुनील ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे गांव फर्जी काम ज्यादा होते हैं। जिन पर लगाम लगाना जरूरी है।
सुनील राठौर ने सोशल मीडिया और यूट्यूब के माध्यम से यह मामला देशभर में उठाने की कोशिश की है, ताकि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी इसकी गंभीरता को समझें और तालाब को कब्जा मुक्त करवाने के साथ-साथ साफ-सफाई का स्थायी इंतज़ाम करें।

क्या है पूरा मामला

ग्राम नगासी में सरकारी तालाब की दुर्दशा से ग्रामीण परेशान, गंदगी और कब्जे की कोशिशों से बढ़ा संकट

ग्राम नगासी में स्थित सरकारी तालाब इन दिनों गंदगी और कब्जे की कोशिशों के चलते ग्रामीणों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। गांव के निवासी सुनील राठौर ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से गुहार लगाई है कि तालाब की स्थिति को गंभीरता से लिया जाए और तुरंत सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था करवाई जाए।

सुनील राठौर ने बताया कि गांव के कुछ दबंग लोग तालाब पर अवैध कब्जा जमाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके चलते सफाई कार्य बाधित हो रहा है और तालाब में कचरे व गंदगी का अंबार लग गया है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि तालाब के पास खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है। इससे आसपास के घरों में पानी भरने का खतरा बना हुआ है और मवेशियों के साथ-साथ ग्रामीणों के बीमार होने की आशंका भी बढ़ गई है।

उन्होंने बताया कि प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। थक-हार कर अब उन्होंने सोशल मीडिया और यूट्यूब के ज़रिए इस मुद्दे को देशभर में उठाने की अपील की है, ताकि प्रशासन इस ओर ध्यान दे और तालाब की सफाई करवा कर ग्रामीणों को राहत दे।

Hot this week

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

भूटान के सैनिक की मध्य प्रदेश में डूबने से मौत, पांच महीने की ट्रेनिंग पर भारत आया था

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी...

Topics

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img