आज दिनांक 2/9/25 को नगरसेन बाबा मंदिर नगर निगम कंपाउंड के पीछे जिसकी मूर्ति कुछ समय पहले गायब कर दी गई थी उस मंदिर में आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल’ द्वारा हनुमान चालीसा पढ़ा किया गया,इस मंदिर की आसपास की जमीन पर विधर्मी लोगों ने कब्जा कर लिया है जिसकी वजह से मंदिर में आने-जाने में परेशानी हो रही है तथा मंदिर की छत पर अवैध रूप से निर्माण करके उसको क्षति पहुंचाई जा रही है प्रशासन से आग्रह किया जा गया कि वह नवदुर्गा उत्सव तक वहां मूर्ति स्थापित स्वयं करवा दे अगर वहां मूर्ति स्थापित नहीं होती है तो बजरंग दल स्वयं मूर्ति स्थापित करने के लिए बाध्य होगा और इसमें अगर कोई क्षति होती है तो पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी !