हिंगोली, सेनगांव: बामणी खु. गांव में राशन वितरण स्थल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सगनराव रामराव जाधव उर्फ सज्जन महाराज ने तहसीलदार सेनगांव को पत्र लिखकर उचित मूल्य की दुकान के माल वितरण स्थल को बदलने की मांग की है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि विजय हरिभाऊ जाधव की दुकान हाल ही में निलंबित कर दी गई थी, और वसंतराव मारोतराव मालोदे खडकी को नए दुकानदार के रूप में नियुक्त किया गया है। लेकिन, राशन का माल अभी भी विजय जाधव के स्थान पर उतर रहा है और वहीं से वितरित हो रहा है, जो नियमों के खिलाफ है।
सगनराव जाधव ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से अपील की है कि इस मामले पर तुरंत संज्ञान लिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही वितरण स्थल नहीं बदला गया, तो वे अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।
इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि खड़की गांव को 17 किलोमीटर दूर अस्तानी स्थित राशन केंद्र से जोड़ा गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।
क्या है पूरा मामला?
हिंगोली जिले के सेनगांव तहसील के बामणी खु. गांव में राशन वितरण स्थल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सगनराव रामराव जाधव उर्फ सज्जन महाराज ने प्रशासन से शिकायत की है कि नव नियुक्त राशन दुकानदार वसंतराव मारोतराव मालोदे खडकी के स्थान पर पुराने दुकानदार विजय हरिभाऊ जाधव के यहां ही राशन सामग्री उतारी और वितरित की जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है।
शिकायतकर्ता ने प्रशासन से वितरण स्थल बदलने की मांग की है और मीडिया के माध्यम से अपील की है कि जल्द समाधान निकाला जाए। यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे।