बेलहर, बांका (बिहार), 10 अप्रैल 2025 – थाना बेलहर अंतर्गत ग्राम मल्हा तरी की 17 वर्षीय मौसम कुमारी बीती रात संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गई। परिवारवालों का आरोप है कि पड़ोस के ही युवक मनोज कुमार, पिता निरंजन सिंह, ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया।
लड़की के भाई नीतीश ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना रात 12 बजे की है, जब उनकी बहन अचानक घर से गायब हो गई। कुछ समय बाद जब उन्होंने अपनी बहन को फोन किया, तो उसने कॉल तो उठाई, लेकिन कोई बात नहीं की और यह भी नहीं बताया कि वह कहां और किस हाल में है।
नीतीश ने बताया कि उनकी बहन अभी नाबालिग है और इस उम्र में इस तरह ले जाना गंभीर अपराध है। उन्होंने मनोज कुमार और उसके परिवार पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजन सदमे में हैं और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
नीतीश ने जनता और प्रशासन से अपील करते हुए कहा, “अगर किसी को भी मेरी बहन मौसम कुमारी दिखाई दे, तो कृपया इस नंबर 8106527604 पर तुरंत संपर्क करें।”
फिलहाल इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है, लेकिन परिवार जल्द ही शिकायत दर्ज करवाने की तैयारी कर रहा है।