जुलूस में मुस्लिम समुदाय के अलावा नगर के संभ्रांत लोग रहे शामिल
बबीना नगर (झांसी)। जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार बबीना नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की योमे पैदाइश और बफात पर बारावफात का आयोजन किया गया। मुस्लिम समाज द्वारा नगर में इंसानियत और सोहार्दपूर्ण माहौल के बीच जुलूस निकाला गया, जिसने पूरे नगर का भ्रमण किया। जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और बुजुर्ग शामिल रहे।
डीजे और बैंड बाजों की धुन पर मुस्लिम समाज के लोग झूमते हुए खुशियां मनाते नजर आए। इस दौरान मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश भी डाला गया।
इस अवसर पर बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे को कुरैशी समाज के द्वारा पगड़ी और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।
वहीं, नेशनल पत्रकार एसोसिएशन के बुंदेलखंड प्रभारी दीपक सिंह ने अपने सहयोगियों सादिक खान मंसूरी,पंडित रामप्रकाश,गुड्डन वाहिद मंसूरी आदि के साथ जामा मस्जिद के पास जुलूस में शामिल लोगों का शानदार स्वागत किया। तो वहीं दूसरी ओर बबीना मुख्य चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के कुरैशी समाज के द्वारा भी ठंडा, बिस्किट आदि वितरित कर सेवा और भाईचारे का परिचय दिया।
इस दौरान दीपक सिंह ने कहा कि “ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सौहार्द और भाईचारे की भावना और प्रगाढ़ होती है।”
पुलिस प्रशासन द्वारा नगर भ्रमण के मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई। यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए। पूरे नगर भ्रमण के दौरान पुलिस अराजक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रही।
अंत में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे और जुलूस में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।