रिपोर्टर गांधी राम नाग।
बस्तर ओलंपिक इच्छापुर जोन एक दिवसीय खेल दिनांक 4.11.2025 जिला पंचायत सदस्य शकुंतला कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर ओलंपिक खेलों का उद्घाटन किया इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शकुंतला ने कहा कि बस्तर के युवाओं में कई प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है और खेल एक माध्यम है जो व्यक्ति के मानसिक और शारीरिक विकास के साथ-साथ नाम कमाने और रोजगार के अवसर भी देता है उन्होंने कहा कि ओलंपिक के आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और आवे अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगे
एकदिवसीय खेल में सम्मिलित मानसिंह कवासी जनपद सदस्य बस्तर पंचायत इच्छापुर भादुगुड़ा पिपलावड सितलावड मावली गुड़ा बड़े बागमोहलीई बाघ मोहाली रेटावड तालुर सेमलनार समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती असेल कश्यप श्री भारत राम मांडवी श्री रूप साईं कोरा्म श्री बुद्धरु कश्यप श्री भोलाराम बघेल श्रीमती सोंनदई कश्यप और सरपंच गढ़ स्थानीय जनप्रतिनिधि हाई स्कूल खेल मैदान इच्छापुर में उपस्थित थे
दायित्व सभी शिक्षक
श्री आर.एन .गुप्ता प्राचार्य हाई स्कूल सेकेंडरी स्कूल इच्छापुर श्री शैलेंद्र देवांगन प्राचार्य हाई स्कूल रिटावड श्री पीला सिंह ठाकुर व्याख्याता हाई स्कूल बागमोहली श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर व्याख्याता हाई स्कूल इच्छापुर सभी शिक्षक गण थें यहां पर खेल कबड्डी खो-खो वॉलीबॉल दौड़ मैं सैकड़ो खिलाड़ियों ने भाग लिया।




