बस्तर जिले में पुलिस कप्तान शलभ कुमार सिंहा के मार्गदर्शन एवं
ए एस पी माहेश्वर नाग के द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कसने कि सिलसिला जारी है। जहां जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने बस्तर पुलिस तत्परता के साथ काम कर रही है जिसके परिणामस्वरूप लोगों में पुलिस के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि मावलीगुड़ा पंचायत में बिती रात दो अलग-अलग जुआ गैंग को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा। जहां दो अलग-अलग जगहों से आठ जुआरियों पकड़ लिया। हालांकि कि बस्तर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों गैंग से चार चार हजार कि जब्त किया गया है और समझाइश देकर मुचलके में छोड़ दिया है साथ हिदायतें दी गई कि अगली हरकत पर जेल का रास्ता दिखाया जाएगा। वहीं जुआरियों के प्रति पंचायत में भी भारी आक्रोश देखने को मिल रही है। बस्तर ए एस पी महेश्वर नाग के द्वारा बाकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा करने कहा गया।




