Saturday, August 2, 2025
15.7 C
London

बठिंडा: विश्वास कॉलोनी हमले में पुलिस पर पक्षपात का आरोप, पीड़ित परिवार ने दी धरने की चेतावनी – SSP से निष्पक्ष जांच और सुरक्षा की मांग

बठिंडा, 23 जुलाई 2025
थाना कैनाल कॉलोनी के अंतर्गत विश्वास कॉलोनी में हुए हमले के मामले में पुलिस की कार्रवाई को लेकर पीड़ित परिवार ने गहरा असंतोष जताया है। पीड़ित राजेश कुमार और उनके परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जानबूझकर आरोपियों को बचाने की कोशिश की और मामले को कमजोर करने का प्रयास किया।

हमला और पैसे के लेनदेन से जुड़ा विवाद
परिवार के अनुसार, कैलाश शर्मा ने अपने व्यवसायिक साथी सर्वेश कुमार उर्फ सतपाल को कबाड़ के व्यापार के लिए ₹3.5 लाख दिए थे। जब पैसे वापस मांगे गए तो सर्वेश ने अजय, रिंकू राठौड़, बिट्टू कुमार, राहुल और अन्य लोगों के साथ मिलकर राजेश कुमार पर जानलेवा हमला करवा दिया। यह हमला 29 जनवरी को उनके घर पर ही हुआ।

FIR में पक्षपात का आरोप
थाना कैनाल कॉलोनी में मामला संख्या 0030, दिनांक 09.02.2025 को दर्ज किया गया। लेकिन पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने सिर्फ दो आरोपियों – अजय और सतपाल – के खिलाफ ही FIR दर्ज की और उन्हें थाने से ही जमानत दे दी गई। जबकि कुल आठ लोग इस वारदात में शामिल थे और तीन अन्य अज्ञात हमलावर भी बताए गए हैं।

खुलेआम धमकियां, पुलिस की चुप्पी
राजेश कुमार का कहना है कि आरोपी रिंकू, बिट्टू और राहुल समेत अन्य लोग खुलेआम उन्हें धमका रहे हैं कि अगर मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यहां तक कि पुलिस ने भी उन्हें समझौते की सलाह दी, जिससे स्पष्ट होता है कि थाना स्तर पर निष्पक्षता नहीं बरती जा रही।

SSP से न्याय की गुहार, धरने की चेतावनी
अब पीड़ित परिवार ने SSP बठिंडा से मामले की निष्पक्ष और वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराने, सभी आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और खुद की जान-माल की सुरक्षा देने की मांग की है। अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो परिवार ने थाना कैनाल कॉलोनी के बाहर धरने की चेतावनी दी है।

पीड़ित:
राजेश कुमार पुत्र कैलाश चंद शर्मा
पता: मेन रोड, विश्वास कॉलोनी, बठिंडा
फोन: 99140-21031

मुख्य मांगें:

निष्पक्ष और वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच

सभी 9 आरोपियों को नामजद कर गिरफ्तारी

पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा

थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस की भूमिका की जांच

Hot this week

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

भूटान के सैनिक की मध्य प्रदेश में डूबने से मौत, पांच महीने की ट्रेनिंग पर भारत आया था

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी...

Topics

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img