आजE khabar की टीम ने चंदौसी मे की कबरीज
जंक्शन चंदौसी में ऐतिहासिक बाबरी का हुआ खुलासा नगर पालिका परिषद चंदौसी की कर्मचारी के द्वारा बाबरी की खुदाई बरकरार चल रही है यह बाबरी 300 400 साल पुरानी बताई जा रही है बाबरी की खुदाई में 13 सीडी और कुआं भी मिला यह बावड़ी राजा की नृत्य की बताई जा रही है नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष लता वार्ष्णेय ने कहा यह खुदाई का कार्य शासन प्रशासन उच्च अधिकारियों की निगरानी में हो रही है और बाबरी की पूरी खुदाई होने के बाद सरकार को एस्टीमेट भेजा जाएगा और बाबरी का सौंदर्य करण भी किया जाएगा
और विश्व हिंदू महाशक्ति संगठन प्रदेश महा मंत्री महिला मोर्चा की राधा कश्यप भी मौजूद रही
संवाददाता गगन कुमार ,कैमरामैन जय भगवान सिंह, और,वीरेंद्र कुमार शर्मा,