सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर में लिया प्रसाद, श्रद्धा और आपसी सौहार्द का रहा माहौल
बबीना। गुरुवार को बबीना स्टेशन परिसर स्थित बाबा की दरगाह पर आयोजित भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। दोपहर लगभग 2 बजे प्रारंभ हुआ यह भंडारा देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगी और लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।
मजार कमेटी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शेख मुख्तार भोलू कुरैशी के नेतृत्व में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में नेशनल पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेश सोनू शिवहरे, मोहित साहू, फैजान कुरैशी, रफीक राईन, आरिफ मंसूरी, तथा नईम खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आज के लंगर का आयोजन राजीव गुप्ता (झांसी) द्वारा किया गया। लंगर में प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान पूरे परिसर में भक्ति एवं भाईचारे का वातावरण देखने को मिला।
मजार कमेटी की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैठने, जलपान और छांव की विशेष व्यवस्था की गई थी। आयोजन की सफलता के लिए सभी सदस्यों ने मिलकर सहयोग किया।
बबीना से मोहित साहू के साथ फैजान कुरैशी की रिपोर्ट




