भोपाल के कीर्ति नगर इलाके में गुरुवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस और एक अपहरण के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पांच साल की मासूम बच्ची के अपहरण की कोशिश के आरोपी सलमान को पुलिस ने गोली मार दी। आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार यह मुठभेड़ उस समय हुई जब आरोपी को हिरासत में लिया जा रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सलमान पर आरोप है कि उसने कुछ दिन पहले एक पांच वर्षीय बच्ची को अगवा करने की कोशिश की थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कीर्ति नगर क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस ने आरोपी को घेरा और उसे पकड़ने की कोशिश की, उसने खुद को छुड़ाने के लिए पुलिसकर्मियों से झड़प शुरू कर दी। इसी दौरान आरोपी ने एक पुलिसकर्मी से राइफल छीनने की कोशिश की। हालात को बेकाबू होता देख पुलिस को आत्मरक्षा में फायरिंग करनी पड़ी, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसे काबू में कर लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।
इस घटना के बाद पूरे कीर्ति नगर इलाके में दहशत का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल के आसपास जमा हो गए। पुलिस ने हालात को काबू में रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। आस पास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी तरह की अफवाह या तनाव की स्थिति न बने।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था। बच्ची के अपहरण की कोशिश का मामला बेहद गंभीर था और उसकी गिरफ्तारी पुलिस की प्राथमिकता बनी हुई थी। मुठभेड़ को लेकर पुलिस का कहना है कि पूरी कार्रवाई आत्मरक्षा में की गई है।
बच्ची के परिजनों ने आरोपी के पकड़े जाने पर राहत की सांस ली है। वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है कि आरोपी ने बच्ची को अगवा करने की कोशिश किन हालात में की थी और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह तो सक्रिय नहीं था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के साथ कोई और व्यक्ति तो शामिल नहीं था।
ई खबर मीडिया से सौरभ जारगर की रिपोर्ट



