Sunday, August 3, 2025
15.9 C
London

आगरा में बड़ा ज़मीन घोटाला उजागर! अनपढ़ किसान से धोखाधड़ी कर हथियाई पुश्तैनी जमीन, भूमाफियाओं की काली करतूत आई सामने!

आगरा, 30 मई 2025 (स्पेशल रिपोर्ट):
जनपद आगरा के डौकी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज जमीन घोटाले का मामला सामने आया है, जिसमें एक सीधे-सादे किसान रमा कुमार से फर्जीवाड़ा कर उसकी पुश्तैनी जमीन को हड़पने का आरोप भूमाफिया प्रवृत्ति के कुछ लोगों पर लगा है। पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत आयुक्त महोदय, आगरा को प्रेषित की है और दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के अनुसार रमा कुमार पुत्र श्री मुन्नीलाल, निवासी विसारना, थाना डौकी, आगरा, ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के ही दबंग किस्म के लोग, जिनमें हरीशंकर, उनकी पत्नी सविता देवी, पुत्र रवि कुमार (सभी निवासी आम हौद बरौली गूजर) तथा खुशाली पुत्र अमर सिंह निवासी तनौरा नूरपुर शामिल हैं, ने धोखाधड़ी कर उनकी पुश्तैनी जमीन हड़प ली।

धोखे से बैनामा, और फिर कब्जा!

रमा कुमार के अनुसार, लगभग 8 महीने पूर्व इन भूमाफियाओं ने उनके खेत से मिट्टी उठवाने का कार्य किया और उसके बदले भुगतान का वादा किया। उस समय रमा कुमार अस्वस्थ थे और उनके पिता को बहला-फुसलाकर तहसील ले जाया गया, जहां 07 नवंबर 2024 को खेत की जमीन का फर्जी बैनामा करा लिया गया और उनके पिता से जबरन हस्ताक्षर करवा लिए गए।

बैंक लोन और खुलासा का बड़ा मोड़
गौरतलब है कि इस जमीन पर पूर्व में तीन लाख रुपये का बैंक लोन लिया गया था, जिसकी वसूली की प्रक्रिया शुरू होने पर ही रमा कुमार को यह पता चला कि उनकी जमीन किसी और के नाम पर बैनामा हो चुकी है। यह जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।

क्या बोले पीड़ित?
रमा कुमार का कहना है कि –

“मैं एक सीधा-सादा किसान हूं। मेरी जमीन ही मेरे परिवार का सहारा है। ये लोग मेरे पिता की अनपढ़ता और बीमारी का फायदा उठाकर हमें बरबाद करने पर तुले हैं। मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि तत्काल इन भूमाफियाओं पर FIR दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए।”

प्रशासन और पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में!

यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं होने से भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैं।

अब देखना यह होगा कि आयुक्त महोदय इस मामले में कब कार्रवाई करते हैं और इस पीड़ित किसान को न्याय कब मिलता है।

हमारी टीम इस मामले पर नज़र बनाए हुए है।
आपको जमीन से जुड़े ऐसे हर घोटाले और अन्याय की पूरी सच्चाई दिखाएंगे – सिर्फ यहाँ।

अगर आप भी किसी धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं, तो बेझिझक हमें लिखें।

भूमाफिया आगरा_जमीन_घोटाला किसान_के_साथ_धोखा FIR_की_मांग प्रशासन_की_जिम्मेदारी

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img