Wednesday, July 2, 2025
27.7 C
London

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही: 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से महिला झुलसी, जिंदगी और मौत से जूझ रही

बगहा, पश्चिमी चंपारण: बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते ग्राम सिसवा बसंतपुर बाजार, वार्ड नंबर-3, थाना चौतरवा में एक महिला करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?

23 मार्च 2025 की सुबह करीब 8 बजे, जब शोभा देवी (पति: शोभा राम) अपने घर के बाहर निकलीं, तो किसी को अंदाजा भी नहीं था कि यह दिन उनके जीवन में इतना बड़ा हादसा लेकर आएगा।

गांव में कई महीनों से बिजली के जर्जर तार खतरे बने हुए थे। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को कई बार इसकी शिकायत की थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आखिरकार बिजली विभाग की लापरवाही ने शोभा देवी की जिंदगी को खतरे में डाल दिया।

11,000 वोल्ट का करंट लगते ही चीख उठी महिला!

गिरा हुआ 11,000 वोल्ट का हाई टेंशन तार मौत बनकर शोभा देवी के पैरों तले आ गया। तार पर पैर पड़ते ही उनके शरीर में तेज करंट दौड़ गया, और वह तड़पकर जमीन पर गिर पड़ीं। बिजली का झटका इतना जबरदस्त था कि उनका पूरा शरीर झुलस गया।

परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने शोर मचाया, लेकिन बिजली सप्लाई जारी रही! किसी तरह बिजली विभाग को सूचना दी गई और सप्लाई बंद कराई गई। इसके बाद ही लोग उन्हें छूकर अस्पताल ले जा सके।

अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग

गंभीर रूप से झुलसी शोभा देवी को तुरंत जीएमसीएच बेतिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनका शरीर 70% तक जल चुका है और हालत नाजुक बनी हुई है।

परिजनों का कहना है कि –
“अगर बिजली विभाग समय रहते तार बदल देता, तो आज हमारी मां, बहन, पत्नी को यह दिन न देखना पड़ता।”

गांव में भारी आक्रोश, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

हादसे के बाद पूरे गांव में बिजली विभाग के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों और पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी चौतरवा को आवेदन देकर दोषी अधिकारियों – एसडीओ और जेई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

गांववालों का कहना है कि –
“अगर अब भी प्रशासन नहीं जागा, तो हम आंदोलन करेंगे। यह लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

क्या प्रशासन दोषियों को सजा देगा?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या बिजली विभाग के दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होगी, या फिर यह मामला भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

Hot this week

बकरा ले जाने से मना किया तो महिला से की मारपीट, जान से मारने की धमकी भी दी

सरैयाहाट (दुमका), 27 जून 2025: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कर्णपुरा...

पत्नी ने बच्चों समेत घर छोड़ा, प्रेम प्रसंग में लापता होने की आशंका, पति और परिवार कर रहे हैं तलाश

बेगूसराय। संखू। वार्ड संख्या-02 निवासी संजीव कुमार तांती के पुत्र...

गांव में खूनी हमला: बुजुर्ग महिला सहित परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर मेडिकल में भर्ती

गोपालगंज/विजयीपुर, 30 जून 2025 जिला गोपालगंज के विजयीपुर थाना अंतर्गत...

Topics

बकरा ले जाने से मना किया तो महिला से की मारपीट, जान से मारने की धमकी भी दी

सरैयाहाट (दुमका), 27 जून 2025: सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कर्णपुरा...

पत्नी ने बच्चों समेत घर छोड़ा, प्रेम प्रसंग में लापता होने की आशंका, पति और परिवार कर रहे हैं तलाश

बेगूसराय। संखू। वार्ड संख्या-02 निवासी संजीव कुमार तांती के पुत्र...

गांव में खूनी हमला: बुजुर्ग महिला सहित परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल, गोरखपुर मेडिकल में भर्ती

गोपालगंज/विजयीपुर, 30 जून 2025 जिला गोपालगंज के विजयीपुर थाना अंतर्गत...

बरसात में बदहाल 280 मीटर की सड़क ने खोली विकास की पोल, जिम्मेदार बेखबर

मैनपुरी (अहिरवा)। ग्राम बरीहार,जमथरी में महज 280 मीटर की सड़क...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img