Tuesday, December 2, 2025
9 C
London

आजमगढ़ से बड़ी खबर | पति और 14 महीने का बच्चा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता

आजमगढ़ से बड़ी खबर | पति और 14 महीने का बच्चा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता — पत्नी रिचा श्रीवास्तव ने लगाया अपहरण का गंभीर आरोप, बोलीं: “मेरे मासूम बच्चे को मुझसे छीन लिया… पुलिस सुन नहीं रही”

आजमगढ़ | बिलरियागंज थाना क्षेत्र | विशेष रिपोर्ट

ग्राम मधनापार, थाना बिलरियागंज (आजमगढ़) से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक मां अपने 14 महीने के मासूम बेटे और पति दोनों की तलाश में दर–दर भटक रही है। पीड़िता रिचा श्रीवास्तव, पत्नी दिवेश श्रीवास्तव, ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि 15 नवंबर 2025 की शाम करीब 4.30 बजे उनके पति 14 महीने के बच्चे को लेकर बाजार गए थे, लेकिन उसके बाद आज तक वापस नहीं लौटे।

पति को खोजने की कोशिशें नाकाम

रिचा के अनुसार, उन्होंने अपने पति और बच्चे की खोज में गांव–रिश्तेदार–दोस्त—हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पति के मोबाइल नंबर 78805XXXXX पर लगातार कॉल किया गया, परंतु फोन बंद मिला।

रिचा ने अपने आवेदन में लिखा है कि वह बंधन बैंक, महराजगंज रोड, बिलरियागंज के पास किराये के मकान में रहती हैं और उनके पति पास के ही विजय मेमोरियल स्कूल, मधनापार में मैनेजमेंट का काम करते थे।

“मेरे पति और बच्चे को किडनैप किया गया है” — रिचा का बड़ा आरोप

रिचा श्रीवास्तव ने अपने प्रार्थना पत्र और बयान में गंभीर आरोप लगाया है कि—

“मेरे ननद वंदना श्रीवास्तव, नंदोई राजमणि यादव और चचेरे ससुर सुनील श्रीवास्तव सहित कुछ लोगों ने मेरे पति और मेरे मासूम बच्चे को किडनैप कर लिया है। पहले मुझे घर से बेदखल किया गया और अब मेरे पति–बच्चे को छीन लिया गया है।”

पीड़िता का कहना है कि उन्होंने पहले गांव में किराए के मकान में रहने की कोशिश की, लेकिन वहां भी उन्हें परेशान किया गया।

“मेरे चचेरे ससुर की गंदी नजर थी, उसी वजह से मेरे घर में विवाद हुआ”

रिचा ने बताया कि उनके चचेरे ससुर सुनील श्रीवास्तव की उन पर गलत नजर थी, जिसकी वजह से उनके पति ने उन्हें गांव में ही किराये के दूसरे मकान पर रहने के लिए भेज दिया।

लेकिन रिचा का आरोप है कि—

“वहां भी मुझे रहने नहीं दिया गया। बाद में मेरे पति और बच्चे को किडनैप करवा दिया गया। अब मैं पूरी तरह बेघर हूं। न मेरा पति मिल रहा है, न मेरा बच्चा।”

“मेरा 14 महीने का बच्चा दूध पीता है… वह मेरे बिना नहीं रह सकता”

रिचा श्रीवास्तव ने कहा—

“मेरा बच्चा सिर्फ 14 महीने का है, वह दूध पीता है… इतना छोटा बच्चा मां के बिना कैसे रह सकता है? पुलिस कहती है बच्चा बाप के पास है, तुम क्यों परेशान हो? पर मुझे पूरा यकीन है कि बच्चा और पति मेरे चचेरे ससुर सुनील श्रीवास्तव के पास ही हैं। मैं कई दिनों से रो–रोकर परेशान हूं।”

पुलिस से लगाई गुहार — “मेरे पति–बच्चे को ढूंढा जाए”

रिचा ने बिलरियागंज थाना में लिखित आवेदन देकर पति और बच्चे की गुमशुदगी दर्ज करने और संदेहियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अभी तक कोई ठोस कार्रवाई देखने को नहीं मिली।

मीडिया और प्रशासन से रिचा की अपील

“मैं मीडिया और प्रशासन दोनों से हाथ जोड़कर अपील करती हूं कि मेरे पति दिवेश और मेरे 14 महीने के मासूम बच्चे को जल्द से जल्द खोजकर मुझे वापस दिलाया जाए। मेरे दुश्मन मुझे बेघर कर चुके हैं… अब मेरा परिवार भी मुझसे छीना जा रहा है।”

किसी के पास कोई जानकारी हो तो तुरंत संपर्क करें

यदि किसी भी व्यक्ति को दिवेश श्रीवास्तव (उम्र 36 वर्ष) और उनके 14 महीने के बच्चे के बारे में कोई भी सूचना हो, तो कृपया तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें—

📞 6306273251
या नजदीकी थाने में सूचना दें।

Hot this week

6 वर्षीय मासूम रेलवे स्टेशन के पीछे से लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

खगड़िया। रानी शकरपुरा निवासी राधा देवी और मनीष तिलक...

बाराबंकी में पुरानी रंजिश से बढ़ा विवाद, परिवार पर जानलेवा हमला — कार्रवाई न होने से पीड़ितों में रोष

बाराबंकी, 24 नवंबर 2025: थाना असंद्रा, चौकी सिद्धार्थ पोस्ट डिस्कवरी...

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...

Topics

6 वर्षीय मासूम रेलवे स्टेशन के पीछे से लापता, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

खगड़िया। रानी शकरपुरा निवासी राधा देवी और मनीष तिलक...

अलीगढ़ जमीन विवाद में मारपीट, धमकी और पुलिस पर गंभीर लापरवाही के आरोप

अलीगढ़/टप्पल: थाना टप्पल क्षेत्र के गाँव लालपुर-रैयतपुर में जमीन बिक्री...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img