Monday, August 4, 2025
20.4 C
London

बिहार: दो बच्चों को छोड़कर लापता हुई मां, मुंबई में काम करने वाले पति ने लगाई पत्नी की तलाश की गुहार

गया/बेलागंज, 4 अगस्त 
बिहार के गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरिसाराये गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां वर्षा चौहान नामक महिला अपने दो मासूम बच्चों को घर में अकेला छोड़कर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के पति मुकेश चौहान ने मीडिया के माध्यम से शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

मुकेश चौहान, जो वर्तमान में मुंबई के दहिसर कटकीपाड़ा क्षेत्र में काम करते हैं, ने बताया कि वह 23 जुलाई को काम के सिलसिले में बाहर गए थे। उनकी पत्नी वर्षा चौहान 24 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे बच्चों को दवा दिलाने के बहाने घर से निकली, लेकिन फिर लौटकर नहीं आई।

पीड़ित पति ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक की उम्र 3 साल और दूसरे की 5 साल है। वर्षा के अचानक गायब हो जाने से दोनों बच्चे बेहद परेशान हैं। मुकेश ने बताया कि कुछ समय बाद पत्नी वर्षा ने उन्हें फोन कर घर लौटने की बात कही थी, लेकिन आज तक वह वापस नहीं आई।

पति का कहना है कि उन्हें यह भी नहीं मालूम कि उनकी पत्नी किसके साथ और कहां गई है। ऐसे में उन्होंने मीडिया के जरिए जिला प्रशासन व पुलिस से अपील की है कि उनकी पत्नी को जल्द से जल्द खोजा जाए और परिवार को सौंपा जाए, ताकि बच्चों की देखभाल सही तरीके से हो सके।

मुंबई में महिला लापता: पति की गैरमौजूदगी में घर से गायब हुई वर्षा चौहान, परिवार परेशान

गया जिले के मूल निवासी मुकेश शंभू चौहान की पत्नी वर्षा चौहान 24 जुलाई को अचानक लापता हो गईं। घटना के वक्त मुकेश काम पर गए हुए थे। उन्होंने बताया कि उनके दो छोटे बच्चे हैं – एक की उम्र 3 साल है और दूसरे की 5 साल। 24 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे वर्षा दोनों बच्चों को पड़ोसी के पास छोड़कर कहीं चली गईं और वापस नहीं लौटीं।

परिजनों और पड़ोसियों ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में संबंधित थाना क्षेत्र में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। पति मुकेश चौहान ने मीडिया और प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी पत्नी की जल्द से जल्द तलाश की जाए, ताकि बच्चों को मां का प्यार और परिवार को राहत मिल सके।

लापता महिला का पता इस प्रकार है:

नाम: वर्षा मुकेश चौहान
पता: सिद्धिविनायक चाल, कटकीपाड़ा,
वीटीसी: दहिसर (पूर्व),
पोस्ट ऑफिस: दहिसर,
जिला: मुंबई,
राज्य: महाराष्ट्र

अगर किसी को भी वर्षा चौहान के बारे में कोई जानकारी हो तो कृपया इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क करें: 8871022710

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img