बिजनौर। अपना दल एस के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी बिजनौर जिले में लगातार पार्टी। को मजबूत करने में लगे हुए हैं। उनके प्रयास से पार्टी बिजनौर जिले में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। वह लगातार नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ रहे हैं। आज बिजनौर जिले में अपना दल एस सबसे मजबूत स्थिति में है। बीती रात जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी ने शिखा अग्रवाल को जिला महासचिव महिला मंच, डॉ अशोक चाहल को चिकित्सा मंच, डॉ आनंद विश्वास को सहकारिता मंच, यतेंद्र शर्मा को विधानसभा अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। उपरोक्त सभी पदाधिकारियो ने जिला अध्यक्ष शैलेंद्र चौधरी को आश्वस्त किया है कि वह पूरी लगन तथा मेहनत से पार्टी को मजबूत करेंगे तथा पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे।जिला पंचायत चुनाव के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारियों त्यार रहे कार्यकर्ताओं में उत्साह के साथ बूथ स्तर पर मज़बूत रणनीति तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी गई बैठक में डॉ चाहाल डॉ आत्मा विश्वास प्रतिनिधि प्रधान महिला जिला महा सचिव सीखा अग्रवाल veebhav अग्रवाल हिमांद्र चौधरी पवन आलोक सिंह सरदार हर्ष दीप सिंह वकील अहमद आदित्य सिंह नरेश सैनी मोबीन
ई खबर मीडिया से राजवीर सिंह की रिपोर्ट