Friday, August 1, 2025
13.3 C
London

बीमारी ने छीनी जिंदगी की रफ्तार, अब मदद की दरकार: बलराम दुबे ने लगाई आर्थिक सहायता की गुहार

जौनपुर (उत्तर प्रदेश) मिसरौली गांव निवासी बलराम दुबे आज एक ऐसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं जहां उनका जीवन संघर्ष बन चुका है। उन्होंने मीडिया के माध्यम से भावुक अपील करते हुए बताया कि उन्हें डेंगू के बाद बेंगरिंग नामक दुर्लभ बीमारी ने घेर लिया। इस बीमारी ने उनके हाथ-पैरों में गंभीर संक्रमण फैला दिया, जिसकी वजह से उनकी उंगलियां तक काटनी पड़ीं।

बलराम ने बताया कि डेंगू के कारण उनके प्लेटलेट्स 1000 तक गिर गए थे, जिससे दवाओं का रिएक्शन हुआ और बीमारी ने विकराल रूप ले लिया। अब वे चलने-फिरने या काम करने में असमर्थ हैं।

एकमात्र कमाने वाले सदस्य
बलराम दुबे अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। उनकी पत्नी गुंजन देवी और दो छोटे बच्चों—एक बेटा और एक बेटी—का सारा भार अब उनके कमजोर कंधों पर है। बीमारी की वजह से कामकाज बंद हो चुका है और पूरा परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है।

सरकार और समाज से मदद की गुहार
बलराम ने शासन-प्रशासन और सरकार से अपील की है कि उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे अपने परिवार का गुजारा कर सकें और बच्चों की पढ़ाई-परवरिश बिना बाधा के जारी रह सके। उन्होंने समाज के उन दानदाताओं से भी मदद की अपील की है जो पीड़ितों की मदद के लिए आगे आते हैं।

आप भी कर सकते हैं मदद
जो भी इस ज़रूरतमंद परिवार की मदद करना चाहता है, वह नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सहायता पहुंचा सकता है:

संपर्क / गूगल पे: 6307407740
नाम: बलराम दुबे
पता: पुत्र हौशीला प्रसाद, ग्राम मिसरौली, तहसील बल्लभपुर , जिला जौनपुर, उत्तर प्रदेश – 222175
जन्म तिथि: 01/01/1988

Hot this week

सीतापुर में आवास योजना पर संग्राम: शिकायत करने पर युवक से मारपीट, जांच में उलझा मामला

सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के बकहुआ बाजार...

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...

Topics

दरभंगा से भाई-बहन लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img