Monday, October 27, 2025
11.2 C
London

20 जून की रात पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार परिवार का आरोप आरोपी दे रहे जान से मारने की धमकी

अनूपपुर: 20 जून की देर शाम करन पठार थाना अंतर्गत लोहारिन टोला में वंश गोपाल यादव (32 वर्ष) की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। 21 जून को मृतक के भाई ललन यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। ललन यादव के अनुसार, भाजपा नेता बाबूलाल सिंह मार्को ने अपने पुत्रों और भांजे के साथ मिलकर वंश गोपाल की हत्या की। बाबूलाल सिंह मार्को 90 के दशक में पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में भाजपा के बड़े नेता थे और उन्होंने 1993 और 1998 में विधानसभा चुनाव भी लड़ा था। फिलहाल, पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या की घटना

ललन यादव ने बताया कि 20 जून की रात वह अपने छोटे भाई वंश गोपाल के साथ साप्ताहिक बाजार करपा से घर लौट रहा था। लोहारिन टोला के पास बाबूलाल मार्को अपने पुत्र राघवेंद्र सिंह, धनेश्वर, और भांजे पुष्पराज के साथ खड़ा था। जैसे ही दोनों भाई मनीराम बैगा के खेत के पास पहुंचे, चारों ने उन्हें घेर लिया। ललन किसी तरह जान बचाकर भाग निकला। बाबूलाल सिंह कह रहा था कि दोनों को मार दो, बाकी मैं देख लूंगा। घर जाकर ललन ने परिजनों और पड़ोसियों को सारी घटना बताई। 21 जून की सुबह मनीराम के खेत के पास वंश गोपाल का शव मिला, जिसका चेहरा पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी। पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 और 34 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जहां आरोपियों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है। परंतु रसुकदार होने की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया लल्लन लल्लन लल्लन यादव ने बताया कि मैं एकमात्र इकलौता चस्माधिक गवाह हूं और आरोपियों द्वारा मुझे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है अगर मुझे भविष्य में कुछ होता है तो इसके जिम्मेवार यही लोग होंगे। हत्या के मुख्य आरोपी साजिश करता बाबूलाल सिंह मार्को है। लल्लन यादव ने यादव ने बताया कि मेरे और मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है तथा मुख्य आरोपी साजिश करता को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए यादव लल्लन यादव ने लगाई सरकार से मदद की गुहार।

 

पुलिस का बयान

थाना प्रभारी अजय टेकाम ने कहा, “हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।” परंतु परिवार का आरोप है के मुख्य आरोपी बाबूलाल सिंह मार्को राजनीति से जुड़े होने के कारण पुलिस प्रशासन भी उनके दबाव में काम कर रहा है

तथा लल्लन यादव को न्याय मिलने में देरी लग रही है लल्लन यादव ने बताया कि मुझे मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगाई। लल्लन यादव ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्य आरोपी बाबूलाल सिंह खुलेआम आजाद घूम रहा है परंतु प्रशासन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि वह आर्थिक रूप से बहुत मजबूत हैं इसके दबाव के चलते पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई करने में हिचक रहा है।

20 जून की रात पुत्रों के साथ मिलकर की थी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार, लेकिन आरोपी बाबूलाल सिंह खुलेआम बेखौफ आजाद घूम रहा है, पीड़ित परिवार ने सरकार से लगाई इंसाफ की गुहार

अनूपपुर: 20 जून की रात को करन पठार थाना अंतर्गत लोहारिन टोला में वंश गोपाल यादव की हत्या के मामले में भाजपा नेता बाबूलाल सिंह मार्को को मुख्य आरोपी बनाया गया है। ललन यादव के अनुसार, बाबूलाल ने अपने पुत्रों और भांजे के साथ मिलकर वंश गोपाल को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाबूलाल सिंह अब भी खुलेआम बेखौफ आजाद घूम रहा है। इस स्थिति से नाराज पीड़ित परिवार ने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है, और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाबूलाल सिंह 90 के दशक में भाजपा के बड़े नेता थे और उन्होंने पुष्पराजगढ़ क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।

प्रथम सूचना रिपोर्ट

सउनि मुनीन्द्र गत्वाले और उनके हमराह मर्ग पंचनामा कार्य के लिए ग्राम करपा रवाना हुए थे। वहां ललन प्रसाद यादव ने पुलिस को बताया कि 20 जून की रात वह और उसका भाई वंश गोपाल साप्ताहिक बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में बाबूलाल सिंह मार्को और उनके सहयोगियों ने वंश गोपाल की हत्या कर दी। 21 जून की सुबह वंश गोपाल का शव मनीराम के खेत के पास मिला।

पीड़ित परिवार की गुहार

पीड़ित परिवार ने मीडिया के माध्यम से सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है।

ई खबर मीडिया के लिए ब्यूरो देव शर्मा की रिपोर्ट

 

Hot this week

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

निशा के साथ दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर वायरल कर दी क्लिप — पीड़िता और परिजनों को मिल रही जान से मारने की धमकी,...

बुलन्दशहर/26 अक्टूबर: जिला बुलन्दशहर के थाना नरसैना क्षेत्र के ग्राम...

अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर में गोदाम में आग, दमकलकर्मी घायल, स्थानीय लोग घरों में फंसे

लखनऊ। अलीगंज सेक्टर-के के उस्मानपुर गांव में बुधवार शाम...

Topics

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी कांग्रेस आनंद शंकर आनंद...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img