Monday, April 7, 2025
13.5 C
London

भाजपा सदस्य शिवप्रसाद के साथ मारपीट, गाली-गलौज व राजनीतिक बदले का आरोप — दबंगों पर एफआईआर की बजाय उल्टा पीड़ित को बनाया गया आरोपी

स्थान: निगोहा, लखनऊ | ग्राम भटपुरा, थाना निगोहा, जनपद लखनऊ निवासी भाजपा के सक्रिय सदस्य शिवप्रकाश पुत्र शिवशंकर ने कमिश्नरेट लखनऊ के पुलिस आयुक्त को प्रेषित एक पत्र के माध्यम से एक संगीन मामला उठाया है, जिसमें उन्होंने राजनीतिक रंजिश, पुलिस की निष्क्रियता और प्रशासनिक पक्षपात का आरोप लगाया है।

पूर्व पुलिसकर्मी और भाजपा कार्यकर्ता को बनाया गया निशाना

शिवशंकर उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और बीते दस वर्षों से गांव में सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि ग्राम समाज की गाटा संख्या 234 (सुरक्षित बचत भूमि) पर अवैध कब्जे को लेकर उन्होंने जिला प्रशासन से शिकायत की थी, जिसके चलते तहसील प्रशासन द्वारा विजय सिंह यादव और अन्य कब्जेदारों पर जुर्माना और बेदखली का आदेश पारित हुआ।

होली के दिन मेडिकल स्टोर पर बेटे से मारपीट

14 मार्च 2025 को होली के दिन, उनके पुत्र को पेट में तेज़ दर्द हुआ। वह दवा लेने गांव के मेडिकल स्टोर पर गया, जो अरविंद कुमार उर्फ गुड्डन (पुत्र स्व. रामशंकर) की दुकान है। अरविंद, समाजवादी पार्टी के सेक्टर प्रभारी हैं। आरोप है कि जब शिवशंकर के बेटे ने मुख्यमंत्री के विरुद्ध की जा रही आपत्तिजनक व सांप्रदायिक टिप्पणियों का विरोध किया और दवा मांगी, तो अरविंद ने उसे थप्पड़ मारा, गालियां दीं, मोबाइल तोड़ दिया और जेब में रखी नोटें भी फाड़ दीं।

शिकायत के बावजूद थाना निगोहा में टाल-मटोल

घटना के बाद जब शिवशंकर थाना निगोहा पहुंचे तो उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर अगले दिन आने को कहा। अगले दिन थाने में होली का जश्न मनाया जा रहा था और उन्हें फिर टाल दिया गया। 17 मार्च को जब वे दोबारा पहुंचे तो उन्हें ज्ञात हुआ कि अरविंद कुमार पहले ही एफआईआर दर्ज करवा चुके हैं और उल्टा शिवशंकर के परिवार को ही आरोपी बना दिया गया है।

राजनीतिक साजिश का आरोप

शिवशंकर ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्हें भाजपा से जुड़ाव और सामाजिक सक्रियता के कारण टारगेट किया जा रहा है। विजय सिंह यादव, अरविंद कुमार और उनके समर्थक न सिर्फ ग्राम भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं, बल्कि गांव का माहौल खराब कर रहे हैं, रास्ते रोक रहे हैं और लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं।

ओमप्रकाश को जानबूझकर एक्सीडेंट का शिकार बनाया गया

शिवशंकर के दूसरे बेटे ओमप्रकाश को भी टारगेट किया गया। एक दिन मोटरसाइकिल से आते समय रास्ते में दबंगों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से एक्सीडेंट करवाया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना दर्शाती है कि पूरे परिवार को लगातार नुकसान पहुँचाने का षड्यंत्र चल रहा है।

मांग: निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई

शिवशंकर ने पुलिस आयुक्त लखनऊ से मांग की है कि उक्त घटनाओं की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच करवाई जाए तथा दोषियों पर आईपीसी की सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो।

यह जो खबर है वह लगवा दे फोटो के साथ

Hot this week

जानकीपुरम प्रथम सीता विहार कॉलोनी माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी

जानकीपुरम प्रथम सीता विहार कॉलोनी माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह...

बदायूं के विपिन पचौरी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे, 20 साल पहले मां ने छोड़ा था, और मकान पर कब्जा कर लिया है...

बदायूं, उत्तर प्रदेश। बदायूं जिले के सहजवान क्षेत्र के निवासी...

अलवर से बड़ी खबर: दो मासूम बच्चों को छोड़कर मां हुई लापता, पिता ने जताया गम्भीर शक

सदासपुर (अलवर), 5 अप्रैल 2025: राजस्थान के अलवर जिले के...

बदायूं के विपिन पचौरी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे, 20 साल पहले मां ने छोड़ा था, और मकान पर कब्जा कर लिया है...

बदायूं, उत्तर प्रदेश। बदायूं जिले के सहजवान क्षेत्र के निवासी...

उत्तर प्रदेश मे दिन शनिवार को एक युवक के फांसी लगाने का वाक्या सामने आया,

रामपुर (मसवासी): नगर पंचायत मसवासी तह स्वार जिला रामपुर...

Topics

जानकीपुरम प्रथम सीता विहार कॉलोनी माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी

जानकीपुरम प्रथम सीता विहार कॉलोनी माननीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह...

उत्तर प्रदेश मे दिन शनिवार को एक युवक के फांसी लगाने का वाक्या सामने आया,

रामपुर (मसवासी): नगर पंचायत मसवासी तह स्वार जिला रामपुर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img