गोपालगंज/विजयीपुर, 30 जून 2025
जिला गोपालगंज के विजयीपुर थाना अंतर्गत माडर खास गांव में एक बुजुर्ग महिला और उसके परिवार पर जानलेवा हमला किए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों का इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के आई.सी.यू. में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता सुमित्रा देवी (60 वर्ष) पत्नी रामनरेश साह ने थाने में दी शिकायत में बताया कि 18 जून 2025 को शाम करीब 3 बजे वे अपने दरवाजे पर परिजनों संग बैठी थीं, तभी गांव के ही विरेंद्र यादव सहित कुल 7 नामजद और 5-6 अज्ञात लोगों ने साजिश के तहत लाठी, डंडा, लोहे के रॉड और धारदार हथियारों से लैस होकर उनके घर पर हमला कर दिया।
हमले में बेटा और नाती गंभीर रूप से घायल
हमले के दौरान सुमित्रा देवी को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। बीच बचाव करने पहुंचे उनके पुत्र हरिनारायण साह को भी जमीन पर पटक कर बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद नाती सत्यम गुप्ता को भी लोहे की रॉड से पीटा गया, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई और मुंह से खून बहने लगा।
लूटपाट और तोड़फोड़ भी की
हमलावरों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और सुमित्रा देवी के कान की सोने की बाली तथा गले का मंगलसूत्र भी जबरन छीन लिया। हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हुए और बीच-बचाव कर किसी तरह जान बचाई। पीड़िता द्वारा 112 नंबर पर कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया।
पीड़ित परिवार की गुहार – दर्ज हो प्राथमिकी
सुमित्रा देवी का आरोप है कि हमला पूर्व नियोजित साजिश के तहत किया गया है और हमलावरों का इरादा पूरे परिवार को जान से मारने का था। उन्होंने विजयीपुर थाने में लिखित शिकायत देकर सभी आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं पीड़ित परिवार ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।