Monday, October 27, 2025
11.2 C
London

कंटेनर की टक्कर से भाई-बहन की मौत, 9 घायलः नैनावद में महाकाल मंदिर के दर्शन कर ट्रैक्टर ट्रॉली से लौट रहे थे, लखुंदर पुलिया के पास हादसा

शाजापुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर उज्जैन जिले के नैनावद में एक कंटेनर ने पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। इनके नाम भविष्य पिता सकाराम (10 साल) और अकिला पिता सकाराम (8 वर्ष) थे। दोनों भाई-बहन थे। दुर्घटना में करीब 9 श्रद्धालु घायल हैं। घटना सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है।

पुलिस के मुताबिक, सभी श्रद्धालु आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नैनावद के महाकाल मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी लखुंदर पुलिया के पास हादसा हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही दो बच्चों की मौत हो गई। वहीं सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्रद्धालु उज्जैन जिले की तराना तहसील के गांव बंजारी के रहने वाले हैं।

बच्चों के दादा शंकरलाल ने बताया कि सावन का पहला सोमवार होने के कारण वे सभी दर्शन करने गए थे। अकिला और भविष्य अपने पिता सकाराम के नहीं होने पर दादी सीता बाई के साथ आए थे। किसी को क्या मालूम था कि ये दर्शन उनके जीवन के अंतिम होंगे। दादी सीता बाई भी हादसे में घायल हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पोता-पोती मेरे साथ दर्शन करने आए थे। भगवान ने ऐसे दर्शन कराए कि हमेशा के लिए छोड़ गए।”

घायलों के नाम

1. माधु सिंह पिता भेरू सिंह

2. आशा पति राजेश

3. मोहन बाई पति ईश्वर

4. सपना बाई पति जीवन सिंह

5. संगीता बाई पति अर्जुन

6. नीरज पिता ईश्वर सिंह

7. विद्या पिता रवींद्र

8. अनीता पति भगवान सिंह

9. सीता बाई पति शिवलाल
ग्रामीणों ने बचाई जान, जेसीबी से हटाई ट्रॉली

हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जेसीबी की मदद से पलटी हुई ट्रॉली को सीधा किया गया। उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। 108 एंबुलेंस और 1033 की मदद से सभी घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल भेजा गया। वहां इलाज जारी है।

कंटेनर वाहन सहित चालक फरार

तराना थाने में पदस्थ एएसआई डीएस चौहान ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे के लिए जिम्मेदार कंटेनर वाहन की तलाश जारी है।

ई खबर मीडिया से समीर शाह की रिपोर्ट

Hot this week

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...

नहर में मिला बबीना निवासी इलेक्ट्रिशियन का शव, पहचान होते ही मचा कोहराम

चकरपुर नहर पुल के नीचे मिला शव, पैर फिसलने...

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

Topics

रावेर तालुका व शहर काँग्रेसची आढावा बैठक उत्साहात पार

जळगाव जिल्हा प्रतिनिधी – बशीर तडवी रावेर (ता. रावेर) :...

बबीना का कारगिल पार्क फिर से खिला, छावनी परिषद ने लौटाई रौनक

बबीना (झांसी)। बबीना का एकमात्र कारगिल पार्क, जो छावनी...

दिल्ली-से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में से अचानक गायब हुए पिताजी: शोध जारी

चापगढ़ (मैनागुड़ी), जलपाईगुड़ी से रिपोर्ट — ग्राम चापगढ़, थाना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img