लखनऊ: गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां संपत्ति विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि एक भाई ने अपने ही बड़े भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित सुमीर पुत्र स्वर्गीय जंगली ने थाने में दी गई शिकायत में अपने बड़े भाई नन्हकऊ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुमीर ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका भाई नन्हकऊ नशे का आदी है और उसने उनके हिस्से की जमीन को हड़पने की साजिश रची है।
माता-पिता की मृत्यु के बाद संपत्ति का विवाद
सुमीर के अनुसार, उनके माता-पिता की मृत्यु के बाद दोनों भाइयों के बीच संपत्ति का स्पष्ट बंटवारा हो चुका था। सुमीर का कहना है कि उन्होंने अपने हिस्से की जमीन कभी बेचना नहीं चाहा, जबकि उनका बड़ा भाई नन्हकऊ लगातार जमीन को बेचने का दबाव बना रहा है। नन्हकऊ, जो कि नशेड़ी है और गांजा आदि का सेवन करता है, आए दिन सुमीर को गंदी-गंदी गालियां देता है और जान से मारने की धमकी भी देता है।
सुमिर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनका बड़ा भाई अब उनका मकान भी 20 लाख बेचने की फिराक में है।
भाई का नशे में धुत होकर उत्पीड़न
शिकायत में सुमीर ने यह भी कहा कि नन्हकऊ अक्सर नशे की हालत में घर आता है और विवाद खड़ा करता है। सुमीर के मुताबिक, नन्हकऊ का नशे की लत ने उसे हिंसक बना दिया है और वह हर वक्त गाली-गलौज और मारपीट पर उतर आता है। सुमीर, जो मुंबई में काम करते हैं और अक्सर वहां रहते हैं, ने आरोप लगाया कि उनके बाहर रहने का फायदा उठाकर नन्हकऊ उनकी अनुपस्थिति में जमीन हड़पने और बेचने की कोशिश कर रहा है।
मोटरसाइकिल का विवाद भी आया सामने
संपत्ति विवाद के अलावा, सुमीर ने एक और गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने एक मोटरसाइकिल खरीदी थी, तो कामकाज के सिलसिले में बाहर रहने के कारण उन्होंने बाइक अपने भाई नन्हकऊ के नाम पर कर दी थी। लेकिन अब नन्हकऊ ने उस मोटरसाइकिल को भी हड़प लिया है और उसे वापस देने से इनकार कर दिया है।
पुलिस से न्याय की गुहार
सुमीर ने थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके भाई नन्हकऊ द्वारा की जा रही हरकतों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वह अपनी संपत्ति और जान को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि नन्हकऊ की धमकियों ने उनके जीवन को खतरे में डाल दिया है। सुमीर ने स्पष्ट किया कि वह अपनी जमीन को किसी भी हालत में बेचना नहीं चाहते, जबकि उनका भाई जबरदस्ती से उसे बेचने की धमकी दे रहा है।
परिवार के बीच तनाव का बढ़ना
इस घटना ने गांव में भी हलचल मचा दी है, क्योंकि दोनों भाइयों के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि नन्हकऊ का व्यवहार उसके नशे की लत के कारण खराब हो गया है, और वह अपने भाई के साथ बुरा बर्ताव कर रहा है। अब यह देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और क्या सुमीर को न्याय मिल पाता है या नहीं।
थाना प्रभारी का बयान
गोसाईगंज थाना प्रभारी ने इस मामले में कहा कि सुमीर की शिकायत प्राप्त हो चुकी है और पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषी पाए जाने पर आरोपी नन्हकऊ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रही है और जल्द ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
दिनांक: 13-03-2024
शिकायतकर्ता: सुमीर पुत्र स्वर्गीय जंगली, निवासी ग्राम सिफ़त नगर, मदारपुर, थाना गोसाईगंज, लखनऊ
मोबाइल नं: 7390901453