पटना। जिले के दनियावाँ थाना क्षेत्र के तरौरा गांव में 23 नवंबर की रात करीब 11 बजे एक भैंस चोरी होने की घटना सामने आई है। घटना का शिकार कामेश्वर पासवान पिता प्रताप पासवान, निवासी दनियावाँ थाना, पटना हैं।
जानकारी के अनुसार, कामेश्वर पासवान के घर से उनकी भैंस चोरी हो गई। कामेश्वर ने बताया कि वे रात करीब 11 बजे अपने घर में थे, तभी उन्हें पता चला कि उनकी भैंस गायब है। उन्होंने तुरंत अपने पड़ोसियों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।
पुलिस प्रशासन ने अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, जिससे ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पता: तरौरा, पोस्ट-पीर बदौना, तारौरा, पटना, बिहार-801305
स्थानीय लोगों का कहना है कि भैंस चोरी की घटनाएँ हाल के दिनों में बढ़ती जा रही हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से अपील की है कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और गांव में सुरक्षा कड़ी की जाए।
पुलिस ने मौके पर जांच शुरू की है और आसपास के ग्रामीणों और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से भैंस चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।




