झांसी। गर्मी के बढ़ते प्रकोप के बीच शास्त्री नगर, बबीना रूरल क्षेत्र के निवासी गंभीर बिजली संकट से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अत्यधिक बिजली कटौती की जा रही है, जिससे वे भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
स्थानीय निवासी दीपक सिंह,शैलेश सोनू शिवहरे,भोलू कुरैशी,रफीक राइन,नईम खान, सहित कई नागरिकों ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर इस समस्या के समाधान की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि कभी-कभी तो पूरे दिन बिजली नहीं आती, और यदि शाम को सप्लाई बहाल होती भी है, तो देर रात 11-12 बजे फिर से काट दी जाती है। लोगों का आरोप है कि जब वे इस संबंध में पावर हाउस संपर्क करते हैं, तो वहां तैनात कर्मचारी सुखनंदन और पशुपति अभद्र व्यवहार करते हैं और कोई स्पष्ट कारण नहीं बताते।
निवासियों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि बिजली कटौती पर रोक लगाई जाए और एक निश्चित समय सारिणी तय की जाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके। इस समस्या को लेकर क्षेत्र में आक्रोश बढ़ रहा है, और यदि जल्द ही समाधान नहीं किया गया, तो विरोध प्रदर्शन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
ई खबर मीडिया के लिए मोहित साहू की रिपोर्ट




