Sunday, August 3, 2025
20.4 C
London

चेंबूर में महिला पर जानलेवा हमला: प्रेम जाल, गुस्से में पत्नी, और सुचीता कुंभार का खौफनाक चेहरा सामने आया

मुंबई के चेंबूर इलाके से एक बेहद चौंकाने वाली और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दिनांक 28 अप्रैल 2025 को माडा बिल्डिंग, रूम नंबर 302 में एक महिला सुप्रिया चौहान पर जानलेवा हमला किया गया। इस हमले के पीछे का चेहरा है — सुचीता कुंभार, जो आज पूरे मोहल्ले में आतंक और घृणा का नाम बन चुकी है।

प्रेम प्रसंग बना लड़ाई की वजह

सूत्रों के अनुसार, सुचीता कुंभार ने एक विवाहित युवक को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था और उसे अपने ही घर में छिपाकर रखे हुए थी। यह सब इतने गुप्त तरीके से हो रहा था कि किसी को भनक तक नहीं लगी। लेकिन जब उस युवक की पत्नी सुप्रिया चौहान को इस रिश्ते की भनक लगी, तो वह तमाम हिम्मत जुटाकर उस गुनाह की गुफा – यानी सुचीता के घर – जा पहुंची। वहाँ पहुंचते ही जो मंजर सामने आया, वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।

गालियों से लेकर जानलेवा हमले तक

सुप्रिया ने जैसे ही सच जानने की कोशिश की, सुचीता कुंभार आगबबूला हो उठी। उसने न केवल सुप्रिया को भद्दी-भद्दी गालियाँ दीं, बल्कि अपने बेटे जय कुंभार को इशारा किया और सुप्रिया पर हमला करवा दिया। दया बाई, जो कि सुप्रिया की सास हैं, ने मीडिया को बताया कि जय कुंभार ने सुप्रिया का हाथ पकड़कर जबरदस्ती उसे ऊपर के कमरे में ले गया और वहाँ उसकी जान लेने की कोशिश की। पूरी घटना के दौरान सुप्रिया चीखती-चिल्लाती रही, मगर किसी ने उसकी मदद नहीं की।

चालाकी और क्रूरता की हदें पार

पीड़िता के परिवार का आरोप है कि सुचीता कुंभार न केवल चालाक है, बल्कि बेहद खतरनाक महिला है, जो अपने रास्ते में आने वाले किसी भी इंसान की जान लेने से नहीं डरती। वह पहले भी कई विवादों में घिरी रह चुकी है, और इस बार उसने सारी सीमाएं पार कर दीं। उसके तीन बच्चे — जय कुंभार, दिव्या कुंभार और एक अज्ञात — भी अब उसके साजिशों में शामिल होने लगे हैं।

मोहल्ले में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद चेंबूर के माडा कॉलोनी में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुचीता लंबे समय से मोहल्ले में अपने अवैध रिश्तों और झगड़ों को लेकर कुख्यात रही है। लोग अब अपने बच्चों और परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

पुलिस और प्रशासन से न्याय की मांग

दया बाई और पीड़िता सुप्रिया चौहान ने मीडिया के सामने आकर आरोप लगाया है कि सुचीता और उसका बेटा खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि पीड़िता को अब भी जान का खतरा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि सुचीता कुंभार और उसके बेटे को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और सुप्रिया को सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

जनता का सवाल – क्या सुचीता कुंभार पर होगी सख्त कार्रवाई?

अब यह देखना होगा कि चेंबूर पुलिस इस मामले में कितनी सक्रियता दिखाती है और क्या सुचीता जैसे खतरनाक सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं।

ई खबर मीडिया से देव शर्मा की रिपोर्ट

Hot this week

एंकर: कालाहांडी जिले के जूनागढ़ थाना के अंतर्गत माहीभर गाँव में शुक्रवार को एक दुखत घटना घटी ।

स्थान :-धर्मगढ़ कालाहांडी, ओडिशा स्लगन:- फावड़े की वार से छोटे...

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

Topics

खुशबू कुमारी: दो बच्चियों की मां ने परिवार का भार उठाने के लिए थामा ई-रिक्शा का हैंडल

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड की...

चोरी की वारदात: आईसीयू में था बच्चा, पीछे से खाली हुआ घर – 26 लाख का सोना और 5 लाख नकद ले उड़े चोर

नई दिल्ली/कालिंदी कुंज: राजधानी दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले में चोरी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img