सहकारी कर्मचारी संघ वऑपरेटर संघ ने किया जगदलपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रिपोर्टर गांधी रामनाग /बस्तर बस्तर जिला में सहकारी कर्मचारी एवं आपरेटर संघ ने धान खरीदी मूल्य सहकारी कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के सहकारी कर्मचारी संघ एवं धान खरीदी पर समर्थन मूल्य के ऑपरेटर की संघ ने जिला स्तर पर जगदलपुर कलेक्टर कार्यालय को अपना पांच सूत्रीय मांग का ज्ञापन सोपा वही जिला सहकारी कर्मचारी संगठन ने बताया कि सरकार भाजपा की सरकार सहकारी कर्मचारी संगठन के साथ छलावा किया है विगत वर्ष में आश्वासन दिया था जबकि उस समय तीन सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन जारी था किंतु तीनों में से एक भी मांग को विगत सत्र में भी सरकार ने पूरा नहीं किया बल्कि सुखद का भरपाई करने के लिएसहकारी समितियां को नोटिस देकर सस्पेंड करने की धमकी तक दी गई और अभी भी सुखद पर भरपाई करने के लिए लगातार दबाव बनया जा रहा है जिस पर सरकारी समितियां ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार हमारे साथ धोखाधड़ी कर रही है जबकी मध्य प्रदेश के तर्ज पर सेवा नियम का लागू होना चाहिए था ₹300000 प्रति समितियां को देना चाहिए था और समय पर धान का उठाव होना चायहिए था इन सारी चीजों को नजर अंदाज करते हुए उल्टा सहकारी समितियां के ऊपर सरकार एक्शन ले रही है




