दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव से दो सगे भाई-बहन के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने पुलिस और प्रशासन से बच्चों की तलाश करने की गुहार लगाई है।
गुमशुदा बच्चों की पहचान 16 वर्षीय अंजली कुमारी और 10 वर्षीय रवि कुमार राम के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, दोनों बच्चे 29 जुलाई 2025, मंगलवार की सुबह लगभग 1 बजे से अपने घर से लापता हैं।
अंजली के लापता होने के समय उसने गुलाबी (पिंक) रंग की फ्रॉक और काले रंग का दुपट्टा पहन रखा था, जबकि उसका छोटा भाई रवि काले रंग की टी-शर्ट और गुलाबी (पिंक) रंग की पैंट पहने हुए था।
परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में बच्चों को काफी खोजा, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। गुमशुदा बच्चों की मां बबिता देवी (पति-राजकुमार राम) ने कहा,
“हम अपने बच्चों की हर जगह तलाश कर चुके हैं लेकिन वे नहीं मिले। हम पुलिस और प्रशासन से निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द हमारे बच्चों को ढूंढने में मदद करें।”
परिवार ने बच्चों के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर तत्काल संपर्क करने की अपील की है। संपर्क नंबर: 9341723781, 8409165774।