Saturday, August 2, 2025
15.7 C
London

डीसी ने कालाजार कीटनाशक छिड़काव के सफल क्रियान्वयन को लेकर समीक्षात्मक बैठक की

पाकुड़: उपायुक्त मनीष कुमार ने कालाजार उन्मूलन हेतु किए जा रहे कीटनाशक छिड़काव और एक्टिव केस सर्च के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी भीवीडी नोडल पदाधिकारी, सभी सीएचओ एवं एमपीडब्ल्यू के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने कीटनाशी छिड़काव अभियानों और सक्रिय मामला खोज (एक्टिव केस सर्च) पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने शत प्रतिशत कवरेज और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी, समुदायिक भागीदारी, और रीयल-टाइम डेटा पारदर्शिता पर जोर दिया गया। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को कीटनाशी छिड़काव अभियानों को गंभीरता से मानीटरिंग करने का निर्देश दिया ताकि छिड़काव के दौरान कोई भी बंदघर को या आंशिक रूप से छिड़काव कर छोड़ा न जाए। एमपीडब्ल्यू, सीएचओ को घर-घर जागरूकता अभियान चलाने एवं ग्रामीणों को छिड़काव कार्यक्रम की जानकारी देने का निर्देश दिया गया। साथ ही, प्रत्येक प्रखंड में आईआरएस के अंतिम तीन दिनों में एमओआईसी, केटीएस/एमटीएस और एमपीडब्ल्यू को अंतिम चुनौतियों का समाधान करने और पूर्ण कवरेज सुनिश्चित करने के लिए फील्ड दौरा तेज करने को कहा गया। उन्होंने कालाजार प्रबंधन सूचना प्रणाली (कैमिस पोर्टल) पर रीयल-टाइम डेटा अपडेट करने और रिपोर्टिंग में देरी से बचने की भी हिदायत दी। समुदायिक भागीदारी बढ़ाने के लिए रात्रि चौपाल जैसे प्रयासों को रेखांकित किया गया। एमटीएस/केटीएस कर्मियों को विस्तृत रिकॉर्ड रखने और रीयल-टाइम डेटा रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने का दायित्व दिया गया। बैठक में सिविल सर्जन, जिला भीबीडी पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, भीबीडी कंसल्टेंट, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के प्रतिनिधियों उपस्थित रहे।

ई खबर मीडिया से राहुल जी की रिपोर्ट

Hot this week

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...

भूटान के सैनिक की मध्य प्रदेश में डूबने से मौत, पांच महीने की ट्रेनिंग पर भारत आया था

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के प्रसिद्ध स्थल पचमढ़ी...

Topics

यूएएस रद्द करने की मांग को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र

स्थान:- धर्मगढ़ ,कालाहाण्डी, ओड़िसा स्लगन- यूएएस रद्द करने की मांग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img